कैराना में 2.5 फीट के अजीम मंसूरी ने अपनी पत्नी बुशरा के साथ मतदान किया. शामली :कैराना लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान 2.5 फीट के अजीम मंसूरी भी अपनी बेगम बुशरा के साथ वोट देने पहुंचे. बुशरा भी अजीम के कद की ही हैं. यहां अजीम ने कैराना में हवाई अड्डा और मेट्रो स्टेशन बनाने की मांग की. इसके साथ ही कहा कि पीएम मोदी, सीएम योगी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, तीनों ही उनके फेवरेट हैं. अजीम पीएम मोदी को कैराना आने का न्यौता भी दिया.
जैन धर्मशाला स्थित पोलिंग बूथ पर अपनी पत्नी बुशरा के साथ मतदान करने पहुंचे अजीम मंसूरी सबके आकर्षण का केंद्र रहे. इस दौरान उनको देखने के लिए लोग जुट गए. मतदान स्थल पर अजीम ने कहा कि इस सरकार में विकास हुआ है, लेकिन कैराना में हवाई अड्डा और मेट्रो स्टेशन भी बनना चाहिए.
कौन है अजीम मंसूरी ?
कैराना नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी अजीम मंसूरी का कद करीब ढाई फीट ही है. वर्षों पहले वह तब चर्चा में आए, जब शादी की फरियाद लेकर थानों के चक्कर लगा रहे थे. उनका कहना था कि उनकी शादी नहीं हो रही है, जिस वजह से वे परेशान हैं. अजीम के सुर्खियों में आने के बाद उनके घर रिश्तों की लाइन लग गई थी. जिसके बाद 2023 में हापुड़ की बुशरा से उनकी शादी हुई. बुशरा का कद भी अजीम के बराबर ही है.
पीएम मोदी को दिया न्यौता
अजीम मंसूरी अपनी पत्नी बुशरा के साथ कैराना में जैन धर्मशाला स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे. जहां पति-पत्नी ने मतदान किया. मतदान से पूर्व अजीम मंसूरी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. कहा कि बेगम के साथ दूसरी बार मतदान कर रहा हूं. उनका मुद्दा विकास है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं की भी तारीफ की. कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है, लेकिन अभी और विकास की जरूरत है. कैराना में हवाई अड्डा व मेट्रो स्टेशन बनना चाहिए. इसके अलावा देश में हिंदू—मुस्लिम भाईचारा कायम रहे. उन्होंने पीएम मोदी को कैराना आने का भी न्यौता दिया.
कैराना की चुनावी तस्वीर
कैराना लोकसभा सीट में 5 विधानसभाएं हैं. इनमें शामली, थानाभवन, कैराना, नकुड़ व गंगोह हैं. यहां कुल 1750 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. कुल 17 लाख 22 हजार 432 वोटर हैं. इस सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां भाजपा, बसपा और सपा समेत कुल 14 प्रत्याशी आजमाइश कर रहे हैं. यहां भाजपा से प्रदीप चौधरी, जबकि बसपा से श्रीपाल राणा चुनावी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें : कैराना में 'पलायन' से खिले कमल को क्या रोक पाएगा हसन परिवार, देखें क्या हैं समीकरण - Kairana Lok Sabha Seat
यह भी पढ़ें : तीन बजे तक वोटिंग में सहारनपुर अव्वल, रामपुर पिछड़ा, आठ सीटों पर कुल मतदान 47% - Lok Sabha Election Live