फरीदाबाद में चलती ट्रेन से महिला को टीटीई ने दिया धक्का फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद में एक ऐसी घटना हुई है जिसे सुनने के बाद हर कोई दहल गया है. दरअसल रफ्तार में दौड़ ट्रेन से टीटीई ने महिला को धक्का दे दिया है. महिला की जान बच गई है लेकिन उसको काफी चोटें आई हैं.
टीटीई ने ट्रेन से दिया धक्का :जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद में झेलम एक्सप्रेस के AC कोच में चढ़ी एक महिला को टीटीई ने चलती ट्रेन में धक्का दे दिया है. महिला के शरीर की रीढ़ की हड्डी टूट गई है. साथ ही पैर और कूल्हे में फ्रैक्टर भी आया है. महिला का अस्पताल में इलाज जारी है. जीआरपी पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 307 के तहत आरोपी टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
गलती से AC कोच में चढ़ी थी महिला :पीड़िता ने बताया कि 29 फरवरी को वो अपने एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए झांसी जा रही थी. वो जनरल डिब्बे के टिकट के साथ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की राह देख रही थी. जब झेलम एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर रुकी तो वो गलती से ट्रेन के AC कोच में चढ़ गई. कंपार्टमेंट में मौजूद टीटीई ने उससे टिकट की डिमांड की तो उसने जनरल क्लास का टिकट दिखाया. इसके बाद टीटीई ने उसे धमकाते हुए ट्रेन से उतरने के लिए कहा लेकिन तब तक ट्रेन स्टार्ट हो चुकी थी. उसने टीटीई से कहा कि वो अगले स्टेशन पर उतर जाएगी. वहीं उसने जुर्माना अदा करने की बात भी टीटीई से बोली लेकिन उसका आरोप है कि टीटीई ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया.
आरोपी टीटीई के खिलाफ केस दर्ज :वहीं जीआरपी के एसएचओ ने कहा है कि महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. उनके मुताबिक जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
ये भी पढ़ें :शॉर्टकट रास्ते से आई मौत, ट्रेन की टक्कर से 2 की मौत, किसान आंदोलन के चलते बंद थी सड़क