उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कानपुर में हाईवे पर ट्रक ने कार में मारी टक्कर, सीएस-बीटेक के 4 स्टूडेंट समेत 5 लोगों की मौत - 5 KILLED IN ACCIDENT IN KANPUR

ट्राला से टक्कर बचाने के लिए कार चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो हो गया हादसा

कानपुर हादसे में 5 लोगों की मौत
कानपुर हादसे में 5 लोगों की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 11:52 AM IST

Updated : Oct 14, 2024, 7:19 PM IST

कानपुर:शहर में सोमवार को पनकी थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर सुबह लगभग 10 बजे के आसपास एक कार में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते कार सवार 4 स्टूडेंट समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला.

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतकों के परिजन. (Video Credit; ETV Bharat)

दरअसल, कार चालक ने आगे चल रहे ट्राला (बड़ी गाड़ी) के अचानक रुकने के बाद ब्रेक लगा दिया था. लेकिन, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. मौके पर ही 4 छात्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही डीसीपी वेस्ट राजेश सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. डीसीपी वेस्ट ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया कि मृतकों में चार स्टूडेंट भी शामिल थे, जो पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के बताए जा रहे हैं. संस्थान के प्रशासनिक अफसरों को सूचना दे दी गई है.

हादसे में जान गंवाने वाली छात्राएं. (Photo Credit; ETV Bharat)

हाईवे पर आए दिन होते हैं हादसे:दरअसल, पनकी थाना क्षेत्र के जिस हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ, वहां आए दिन इस तरह के सड़क हादसे होते रहते हैं. दिल्ली-प्रयागराज वाले इस हाईवे पर जो ट्रक चलते हैं, उनकी रफ्तार किसी सुपर फास्ट ट्रेन की तरह होती है. कमिश्नरेट पुलिस की ओर से यहां के यातायात को सुधारने के लिए कवायद तो खूब की गई है, मगर नतीजा हमेशा सिफर ही रहा है. वहीं, छात्रों के परिजनों को जब मामले की जानकारी दी गई तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था. डीसीपी वेस्ट ने कहा, मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

हादसे में जान गंवाने वाले छात्रा. (Photo Credit; ETV Bharat)

हादसे में इन छात्र-छात्राओं की मौत: सीएस छात्रा आयुषी पटेल, गरिमा त्रिपाठी, सतीश (थर्ड ईयर बीटेक), प्रतीक सिंह (फोर्थ ईयर छात्र), कार चालक विजय साहू. बता दें कि विजय साहू कानपुर में सनिगंवा का रहने वाला है.

पोस्टमार्टम हाउस पर बिलखती गरिमा की मां. (Photo Credit; ETV Bharat)

रुंधते गले से निकली आह, भगवान मेरे साथ ऐस क्यों किया...
इधर, बच्चों के शव जब पोस्टमार्टम हाउस लाए गए तो हर तरफ चीख पुकार मच गई. मृतकों के परिजन कहते रहे, 'हे भगवान, क्या गलती थी हमारी...क्यों हमसे हमारी लाडली छीन ली. मेरे बच्चों ने किसी का क्या बिगाड़ा था, अब शाम को घर कोई नहीं आएगा.' छात्रा गरिमा की मां, आयुषी की मां, प्रतीक के पिता, चालक विजय साहू की पत्नी और बेटा बदहवास थे.

चालक की पत्नी और बेटा. (Photo Credit; ETV Bharat)

सभी छात्र सनिगवां के रहने वाले:कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने बताया, कि पनकी स्थित हाईवे पर हुए सड़क हादसे में जिन चार छात्र-छात्राओं ने दम तोड़ा, वह सभी शहर के चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में रहते थे. वहीं प्रबंधन ने कहा है कि वे हर संभव मदद करेंगे. पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के कई प्रशासनिक अफसर पीएम हाउस पहुंच गए थे. संस्थान के वाइस प्रेसीडेंट अभिजीत सिंह ने कहा कि प्रबंधन छात्रों के परिजनों की भी मदद के लिए तैयार है. वहीं, हादसे के बाद संस्थान के कई छात्र-छात्राएं भी पीएम हाउस पहुंचे थे.

आयुषी की मां को सांत्वना देते परिजन. (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें : कानपुर में युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर माहौल बिगड़ने की कोशिश की

Last Updated : Oct 14, 2024, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details