फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 37 इलाके में कर्ज ना चुका पाने पर एक ही परिवार ने खुदकुशी की कोशिश की है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. खुदकुशी की कोशिश करने वाले 6 सदस्यों में से एक 73 वर्षीय बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई है. वहीं बाकी का इलाज अस्पताल में जारी है.
मार्केट से उठाए थे 40 करोड़ रुपए :पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसकी नोएडा में एक कंपनी है जो घाटे में चल रही है. उसने मार्केट से 40 करोड़ रुपए उठाए थे जिन्हें वो घाटे के चलते वापस नहीं कर पा रहा था. इस दौरान कर्ज देने वाले उस फोन करके लगातार धमकियां दे रहे थे. यहां तक कि वे उसके घर भी आए और पैसे नहीं देने की सूरत में जान से मारने की धमकियां देने लगे. पीड़ित के मुताबिक दो शख्स बीती रात 11 बजे उसके घर पर पहुंचे और गार्ड के साथ धक्का-मुक्की की और फिर उसका अपहरण कर डाला. बाद में उन्होंने गार्ड को दिल्ली के लाजपत नगर में गाड़ी से उतार दिया और मौके से फरार हो गए.
धमकियों से हो गए थे परेशान :धमकियों से परेशान होकर उसने और उसके पूरे परिवार ने ये ख़तरनाक कदम उठाया. वहीं घटना की ख़बर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान पीड़ित के पिता की मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों की इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुंबई के रहने वाले किशन, अहमदाबाद के रहने वाले स्वामी, दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले सन्नी जैन, दुबई में रहने वाले दीवानसुख, रॉकी, आकाश और बाकी 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है.
Disclaimer : आपको बता दें कि सभी की जिंदगी में परेशानियां आती हैं, लेकिन सुसाइड कोई समाधान नहीं है. मुश्किल हालातों से परेशान होने के बजाय लड़ने की जरूरत है और जरूरत पड़ने पर साइकोलॉजिस्ट और ऑनलाइन हेल्पलाइन की भी मदद ली जा सकती है. लेकिन सुसाइड जैसा कदम कभी ना उठाएं.