रायबरेली: रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी अलग अलग दो तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. पहली तस्वीर में रायबरेली में जगह जगह माइलस्टोन लगे होने की जानकारी दी जा रही है, जिस पर लिखा है-वायनाड 2000 किलोमीटर. माना जा रहा है कि इस तस्वीर के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधा गया है. वहीं दूसरी तस्वरी में एक रेलवे का टिकट वायरल हो रहा है, जिस पर स्मृति ईरानी का नाम लिखा है. टिकट को पोस्ट करने वाले ने लिखा है कि जनता ने स्मृति की अमेठी से वापसी का टिकट कटा दिया है.
बता दें कि वायनाड के मौजूदा सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस समय राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं, लेकिन अब वे राज्यसभा सांसद बन गई हैं. वैसे Google Map भी रायबरेली से वायनाड की दूरी सड़क मार्ग से 2089 किलोमीटर के आसपास बता रहा है. माइलस्टोन लगाकर इशारा किस ओर किया जा रहा है, इसे लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर्स शशांक सिंह राठौड़ ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि रायबरेली में जगह-जगह लगे वायनाड-2000 किलोमीटर के माइलस्टोन.
अब इस मील के पत्थर को लेकर चर्चाओं और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. राहुल गांधी के समर्थकों और कांग्रेस पार्टी के लोगों का मानना है कि ये काम भाजपा वालों का है. वही लोग राहुल के रायबरेली छोड़कर चले जाने का प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. उधर, BJP वाले इससे साफ इंकार कर रहे रहे हैं.
बता दें कि राहुल गांधी इस बार भी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें एक रायबरेली से तो दूसरी वायनाड है. फिलहाल इस तरह की पोस्ट आने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कि यह पूछ रहे हैं कि यह माइलस्टोन आखिर रायबरेली में कहां-कहां लगे हैं.
वहीं, वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि, यह एक छोटी मानसिकता वाले लोगों का काम है. बीजेपी वाले इस तरह की तस्वीर वायरल करके यह बता रहे हैं कि राहुल गांधी वायनाड चले जाएंगे तो गलतफहमी में हैं. राहुल रायबरेली से चुनाव जीत रहे हैं और यहीं रहकर रायबरेली वासियों के लिए काम करेंगे.
जबकि बीजेपी किसान मोर्चा के जिला मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, फिलहाल मैंने यह वायरल तस्वीर नहीं देखी है. लेकिन यदि इस तरह की तस्वीर वायरल हो रही है तो उसका मकसद यही हो सकता है कि जो वायनाड से संबंध रखते हैं, उनके लिए यह दूरी बताई गई है.