उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

रायबरेली में माइलस्टोन पॉलिटिक्स! वोटिंग से ठीक पहले राहुल गांधी की सीट पर लगे WAYANAD 2000KM के पत्थर - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

20 मई को पांचवें फेज की वोटिंग से ठीक पहले राहुल गांधी की सीट रायबरेली में रातों-रात WAYANAD 2000KM के माइलस्टोन लग गए. इसको लेकर भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कंट्रोवर्सी सोशल में मीडिया तक जा पहुंची और लोग ट्रोल करने लगे. इलाके के लोगों के बीच भी ये चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat (PHOTO source ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 6:58 PM IST

Updated : May 20, 2024, 10:12 AM IST

रायबरेली: रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी अलग अलग दो तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. पहली तस्वीर में रायबरेली में जगह जगह माइलस्टोन लगे होने की जानकारी दी जा रही है, जिस पर लिखा है-वायनाड 2000 किलोमीटर. माना जा रहा है कि इस तस्वीर के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधा गया है. वहीं दूसरी तस्वरी में एक रेलवे का टिकट वायरल हो रहा है, जिस पर स्मृति ईरानी का नाम लिखा है. टिकट को पोस्ट करने वाले ने लिखा है कि जनता ने स्मृति की अमेठी से वापसी का टिकट कटा दिया है.

इसी पत्थर को लेकर कांग्रेस और भाजपा में विवाद हो रहा है. (photo credit: social media)

बता दें कि वायनाड के मौजूदा सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस समय राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं, लेकिन अब वे राज्यसभा सांसद बन गई हैं. वैसे Google Map भी रायबरेली से वायनाड की दूरी सड़क मार्ग से 2089 किलोमीटर के आसपास बता रहा है. माइलस्टोन लगाकर इशारा किस ओर किया जा रहा है, इसे लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर्स शशांक सिंह राठौड़ ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि रायबरेली में जगह-जगह लगे वायनाड-2000 किलोमीटर के माइलस्टोन.

अब इस मील के पत्थर को लेकर चर्चाओं और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. राहुल गांधी के समर्थकों और कांग्रेस पार्टी के लोगों का मानना है कि ये काम भाजपा वालों का है. वही लोग राहुल के रायबरेली छोड़कर चले जाने का प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. उधर, BJP वाले इससे साफ इंकार कर रहे रहे हैं.

बता दें कि राहुल गांधी इस बार भी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें एक रायबरेली से तो दूसरी वायनाड है. फिलहाल इस तरह की पोस्ट आने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कि यह पूछ रहे हैं कि यह माइलस्टोन आखिर रायबरेली में कहां-कहां लगे हैं.

वहीं, वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि, यह एक छोटी मानसिकता वाले लोगों का काम है. बीजेपी वाले इस तरह की तस्वीर वायरल करके यह बता रहे हैं कि राहुल गांधी वायनाड चले जाएंगे तो गलतफहमी में हैं. राहुल रायबरेली से चुनाव जीत रहे हैं और यहीं रहकर रायबरेली वासियों के लिए काम करेंगे.

जबकि बीजेपी किसान मोर्चा के जिला मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, फिलहाल मैंने यह वायरल तस्वीर नहीं देखी है. लेकिन यदि इस तरह की तस्वीर वायरल हो रही है तो उसका मकसद यही हो सकता है कि जो वायनाड से संबंध रखते हैं, उनके लिए यह दूरी बताई गई है.

इसी तरह, भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मेरा तो यह काम नहीं है। मुझे तो वायानाड की दूरी नहीं पता है। मुझे वायानाड जाना भी नहीं है। अमेठी से छोड़े वायनाड चले गए। फिर वायनाड जाना होगा तो लोगों ने सोचा होगा कि किलोमीटर बता दिया जाए की रायबरेली से कितनी दूरी है यह रायबरेली की जनता जाने। इन सब कंट्रोवर्सी के बीच प्रशासन ने ये माइलस्टोन हटवा दिए हैं. शहर के आउटर में नेशनल हाईवे पर इन्हें लगाया गया था.

अब पढ़िए- केंद्रीय मंत्री के वापसी संबंधी वायरल खबर

स्मृति के लिए दिल्ली का टिकट, सोशल मीडिया पर वायरल

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान के लिए 18 मई को जैसे ही प्रचार को शोर थमा सोशल मीडिया पर एक ट्रेन का टिकट वायरल हो गया. टिकट इसलिए चर्चा का विषय बना क्योंकि इसमें स्मृति ईरानी और विजय गुप्ता का नाम लिखा हुआ है.

बता दें कि अमेठी की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी हैं जो इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं और विजय गुप्ता स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि हैं. ट्रेन के टिकट में पद्मावत एक्सप्रेस से अमेठी से दिल्ली तक का सफर बताया गया है. बुकिंग की तारीख 18 मई 2024 लिखी है और यात्रा का दिन 20 मई 2024 है. जाहिर सी बात है कि 20 मई को अमेठी में मतदान होना है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जया सिंह नाम से एक यूजर्स ने टिकट को शेयर करते हुए लिखा कि, 'जनता ने स्मृति ईरानी जी को अमेठी से वापसी का टिकट बुक कर दिया है'. ट्रेन से इसलिए बुक किया है क्योंकि उन्होंने अमेठी की कई ट्रेनें बंद करवाई हैं, ट्रेन से सफर में स्मृति जी को गलतियों, अमेठी के अपमान और अमेठी के छीने हुए विकास का भी लोग अहसास कराएंगे'. आपकी अमेठी से विदाई जरूर हो रही है, लेकिन आप हमारी स्मृति में रहेंगी. ईटीवी भारत इस टिकट की पुष्टि नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट जरुर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस में 'गड़बड़', राहुल की रैली से पहले एकजुट होने का 'फरमान'

Last Updated : May 20, 2024, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details