रामनगर (उत्तराखंड): त्रिपुरा के राज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी आज अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. यहां वे सबसे चर्चित जोन ढिकाला पर्यटन जोन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके अलावा वन्यजीवों को करीब से निहारेंगे. बताया जा रहा है कि 6 मई को वे कॉर्बेट से आगे के लिए रवाना होंगे. वहीं, जब राज्यपाल का काफिला निकला तो पूरे क्षेत्र को जीरो जोन घोषित कर दिया गया. इसी बीच रामनगर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आया.
ढिकाला जोन पहुंचे त्रिपुरा के राज्यपाल: जानकारी के मुताबिक,त्रिपुरा केराज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी देर शाम नैनीताल के राजभवन में ठहरे थे. आज सुबह राज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी नैनीताल से कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन पहुंचे. राज्यपाल यहां कॉर्बेट पार्क के जंगल और वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल रेड्डी अपने परिवार के सदस्यों के साथ आए हुए हैं. वहीं, ढिकाला पर्यटन जोन में राज्यपाल के साथ कॉर्बेट प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं.