जशपुर: 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है. इस अवसर पर बुधवार को छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. राज्य के जशपुर जिले में जनजातीय गौरव दिवस पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और सीएम विष्णुदेव साय ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया. इस दौरान माटी के वीर पदयात्रा का आगाज हुआ है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने युवाओं से खास अपील करते हुए कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने में अपना योगदना दें.
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: भगवान बिरसा मुंडा की 15 नवंबर को 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. जशपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ उसके बाद छापर गांव से माटी के वीर पदयात्रा निकाली गई. यह पदयात्रा आठ किलोमीटर की दूरी तय कर रंजीता स्टेडियम में समाप्त हुई. इस पदयात्रा में माई भारत के करीब 10,000 स्वयंसेवकों ने भाग लिया.
युवाओं को जिस भी क्षेत्र में रुचि है, उसमें उत्कृष्टता हासिल करनी चाहिए, चाहे वह खेल हो या कला और संस्कृति का क्षेत्र हो. युवाओं को देश के लिए जीना चाहिए और इसके विकास में योगदान देना चाहिए. उन्हें विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान देना चाहिए.15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर 150 कॉलेजों के माई भारत स्वयंसेवकों द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया. युवाओं को राष्ट्र निर्माण में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उनके मंत्रालय द्वारा माई भारत मंच शुरू किया गया. अब तक करीब 1.5 करोड़ युवा इस मंच पर अपना नामांकन करा चुके हैं.: मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री