नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया, जब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी ने समिति के चेयरमैन जगदंबिका पाल की ओर कांच की पानी की बोतल फेंकी. बैठक के दौरान बनर्जी और भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच तीखी बहस के बीच यह घटना हुई.
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल उठाकर मेज पर पटक दी और खुद ही जख्मी हो गए. इस घटना के बाद बैठक को कुछ देर के लिए रोक दिया गया.
एक दिन और दो बैठकों के लिए निलंबित
वहीं, जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल के खिलाफ उनके व्यवहार और उनकी ओर टूटी बोतल फेंकने के लिए बनर्जी को लोकसभा के नियम 261 और 374(1)(2) के तहत एक दिन और दो बैठकों के लिए निलंबित कर दिया गया है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा बनर्जी को निलंबित करने के प्रस्ताव के पक्ष में 9 वोट पड़े और विपक्ष में आठ वोट पड़े.
कैसे हुआ हंगामा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और भाजपा सांसद गंगोपाध्याय के बीच टकराव की शुरुआत कठोर शब्दों के आदान-प्रदान से हुई. बनर्जी के अनुसार, गंगोपाध्याय ने बैठक के दौरान उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, यहां तक कि उन्हें अपमानजनक नामों से भी पुकारा. इन कथित उकसावे के बावजूद बनर्जी ने दावा किया कि समिति के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने हस्तक्षेप नहीं किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई.