कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि वह मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों पर आंखें मूंद लेते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल आते हैं और 'नारी शक्ति पर व्याख्यान' देते हैं.
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने मोदी पर निशाना साधते हुए एक्स (पूर्व में ट्विवटर पर) लिखा, 'आज पीएम नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति पर व्याख्यान दिया. आपसे 3 प्रश्न, सर: हर घंटे महिलाओं के खिलाफ अपराध के 51 मामले क्यों आते हैं? भाजपा के पास लोकसभा में 13% महिलाएं क्यों हैं, 195 उम्मीदवारों की सूची में केवल 14% महिलाएं क्यों हैं? पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?'
राज्यमंत्री डॉ. शशि पांजा ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर की महिलाओं की ओर से आंखें मूंद लीं. फिर वह यहां आते हैं, बंगाल की मां का मजाक उड़ाते हैं और बाद में मां दुर्गा के बारे में बात करते हैं.