टीएमसी ने सभी 42 सीटों पर जारी किए उम्मीदवारों के नाम, कई सांसदों का टिकट कटा - TMC announces 42 candidates
TMC announces 42 candidates : टीएमसी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 42 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी के उम्मीदवारों में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और पार्टी नेता महुआ मोइत्रा शामिल हैं. देखिए पूरी लिस्ट.
कोलकाता : टीएमसी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा की. आठ मौजूदा सांसदों का लिस्ट में नाम नहीं है. पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ती आजाद जैसे कई नए चेहरे लाए गए हैं. पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट दिया है. 12 महिलाओं को मैदान में उतारा है.
क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. बशीरहाट लोकसभा सीट, जहां संदेशखाली स्थित है वहां से टीएमसी ने मौजूदा सांसद नुसरत जहां को हटाकर अपने पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है. टीएमसी ने निष्कासित लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर सीट से लगातार दूसरी बार फिर से उम्मीदवार बनाया है.
सूची की घोषणा कोलकाता के ब्रिगेड पारादा मैदान में आयोजित टीएमसी की मेगा रैली से की गई, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 42 सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
पूरी लिस्ट पर नजर
जगदीशचंद्र बसुनिया-कूचबिहार
प्रकाश चिक बड़ाईक - अलीपुरद्वार
निर्मल चंद्र रॉय - जलपाईगुड़ी
गोपाल लामा - दार्जिलिंग
कृष्णा कल्याणी-रायगंज
बिप्लब मित्रा- बालुरघाट
प्रसून बनर्जी - मालदा उत्तर
शाहनवाज अली रेहान- मालदा साउथ
खलीलुर्रहमान- जंगीपुर
यूसुफ़ पठान - बहरामपुर
अबू ताहिर खान - मुर्शिदाबाद
महुआ मोइत्रा - कृष्णानगर
मुकुटमणि अधिकारी - रानाघाट
विश्वजीत दास - बनगांव
पार्थ भौमिक - बराकपुर
सौगत रॉय - दम दम
काकली घोष दस्तीदार - बारासात
हाजी नुरुल इस्लाम - बशीरहाट
प्रतिमा मंडल-जयनगर
बापी हलदर-मथुरापुर
अभिषेक बनर्जी - डायमंड हार्बर
सयानी घोष - जादवपुर
माला रॉय - कोलकाता दक्षिण
सुदीप बनर्जी - कोलकाता उत्तर
प्रसून बनर्जी - हावड़ा
सजदा अहमद - उलूबेरिया
कल्याण बनर्जी - श्रीरामपुर
रचना बनर्जी - हुगली
मिताली बाग - आरामबाग
देवांशु भट्टाचार्य - तामलुक
उत्तम बारिक - कांथी
दीपक अधिकारी - घाटाल
कालीपद सोरेन - झाड़ग्राम
जून मालिया - मेदिनीपुर
शांतिराम महत- पुरुलिया
अरूप चक्रवर्ती - बांकुरा
शर्मिला सरकार - बर्दवान पूर्व
कीर्ति आजाद बर्दवान दुर्गापुर
शत्रुघ्न सिन्हा - आसनसोल
असित कुमार मल - बोलपुर
शताब्दी रॉय - बीरभूम
सुजाता मंडल - बिष्णुपुर
कांग्रेस ने ये दी प्रतिक्रिया : सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बार-बार पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ सम्मानजनक सीट-बंटवारे समझौते की अपनी इच्छा व्यक्त की है. उन्होंने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा चाहती है कि I.N.D.I.A ग्रुप एक साथ मिलकर भाजपा से लड़े.'