दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के बागलकोट में टिपर पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत - Bagalkote road accident - BAGALKOTE ROAD ACCIDENT

Karnataka Bagalkote Tipper overturned 5 killed: कर्नाटक के बागलकोट में एक दर्दनाक हादसा हुआ. टिपर पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Tipper overturned 5 people of same family killed in Bagalkote Karnataka
कर्नाटक के बागलकोट में टिपर पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 8:18 AM IST

बागलकोट: बिलागी तालुक में यत्नत्ती क्रॉस के पास एक बड़ी दर्दनाक दुर्घटना हुई. मिट्टी से भरा टिपर ट्रक सड़क किनारे खड़े लोगों पर पलट गया. इस हादसे में परिवार के पांच सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार रविवार रात बागलकोट के बिलागी तालुक में एक टिपर ट्रक मिट्टी लेकर जा रहा था. ट्रक के यत्नत्ती क्रॉस के पास पहुंचने अचानक इसका टायर फट गया. तभी ट्रक असंतुलित होकर सड़क के किनारे खड़े लोगों पर पलट गया. मिट्टी में दबने से घटनास्थल पर ही परिवार के पांचों सदस्यों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान बदरादिन्नी गांव के यांकप्पा शिवप्पा तोलामट्टी (72), उनकी पत्नी येल्लावा यांकप्पा तोलामट्टी (66), बेटा पुंडालीका यांकप्पा तोलामट्टी (40), बेटी नागव्वा अशोक बम्मन्नावारा, नागव्वा के पति और यांकप्पा के दामाद अशोक निंगप्पा बाम्मन्नावारा (48) के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि परिवार खेत में काम करने के बाद मूल बदरदिन्नी लौटने के लिए यत्नत्ती क्रॉस के पास सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान यह सड़क हादसा हुआ. घटना के तुरंत बाद टिपर चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्ना देसाई ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और मिट्टी में दबे शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए तालुक अस्पताल भेज दिया. फिलहाल बैरागी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की खबर मिलते ही बदरदिन्नी और यतनत्ती से सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए. यदि चंद मिनट और बीत जाते तो वे सभी घर चले जाते लेकिन, यमराज बनकर आए टिपर ट्रक ने पांच लोगों की जान ले ली.

ये भी पढ़ें-कपड़े धोते समय तालाब में डूबी महिला और उसकी दो बेटियां - Death Of Mother And 2 Daughters

ABOUT THE AUTHOR

...view details