धर्मपुरी:तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के कंबैनल्लूर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से तीन महिला श्रमिकों की मौत हो गई. सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे यह दुर्घटना हुई. इससे स्थानीय पटाखा उद्योग के भीतर सुरक्षा नियमों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
सभी मृतक पास के गांव के रहने वाले थे. अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ, तब वे एक लाइसेंस प्राप्त भंडारण इकाई में काम कर रहे थे, जिसके मालिक चिन्नादुरई हैं. भयानक विस्फोट की चपेट में आने से तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
जिला कलेक्टर सतीश ने पुष्टि की कि पटाखा इकाई लंबे समय से वैध सरकारी लाइसेंस के साथ काम कर रही थी. विस्फोट के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है. पटाखों में विस्फोट के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों को तैनात किया गया है.
घटना के बाद, जिला कलेक्टर सतीश और पुलिस अधीक्षक महेश्वरन ने नुकसान का आकलन करने और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया.
मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता
वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
सीएम स्टालिन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "मैं यह दुखद समाचार सुनकर बहुत स्तब्ध और दुखी हूं कि धर्मपुरी जिले के करीमंगलम तालुक के बूमिसमुद्रम के थिरुमलार (38), शेनबागम (35) और थिरुमंजू (33) की आज दोपहर करीब 2 बजे कंबैनल्लूर गांव में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मौके पर ही मौत हो गई."
पटाखा इकाइयों की होगी गहन जांच
घटना के बाद जिला कलेक्टर सतीश ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में सभी पटाखा निर्माण और भंडारण इकाइयों की गहन जांच करेगा. उन्होंने कड़ी चेतावनी दी कि सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाली किसी भी फैक्ट्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-ईशा योग केंद्र के महाशिवरात्रि कार्यक्रम को मिली इजाजत, मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका