बीकानेर :पांचू तहसील के केडली गांव में एक सरकारी स्कूल में बने कुंड की पट्टियां टूट गई. इस दौरान वहां खेल रही तीन बच्चियां पानी में डूब गई और पट्टियां और पत्थर उनके ऊपर गिर गए. हादसे में तीनों बच्चियों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के बच्चों ने गांव वालों और स्कूल शिक्षकों को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल तीनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया है. मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और स्कूल में दो शिक्षक तैनात हैं. यह कुंड कुछ साल पहले ही बनाया गया था और ग्राम पंचायत के स्तर पर इसका निर्माण किया गया था. फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामगोपाल शर्मा को मौके पर भेजा गया है. उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है.