उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर - बाइक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, सभी मृतक थे नेपाल के रहने वाले - tractor bike collision in shravasti

श्रावस्ती में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक में आग लग गई. जिसमें सवार तीन नेपाली नागरिकों की मौत हो गई. आग इतनी भीषण थी कि किसी को भी बाइक से उतरने का मौका भी नहीं मिल सका. वहीं बाइक में रखे 4.30 लाख कैश भी जलकर खाक हो गए.

दर्दनाक हादसे में तीन की मौत
दर्दनाक हादसे में तीन की मौत (PHOTO credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 9:56 PM IST


श्रावस्ती: श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों नेपाली नागरिक थे और एक ही परिवार के सदस्य थे. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के कारण बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया था और उसमें आग लग गई. इस भीषण हादसे में बाइक और उसमें रखा 4.30 लाख रुपए कैश भी जलकर राख हो गया. घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया. जिसको राजपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, नेपाल के बाकें जिले के खास कुसमा वार्ड नंबर 6 निवासी गोवर्धन धरती (50) लाल बहादुर दशौती (30) और कल्पना श्रेष्ठ के साथ बाइक से सवार होकर भारतीय सीमा में किसी काम के लिए आ रहे थे. तभी सिरसिया थाना क्षेत्र के ताल बघौड़ा चिल्हरिया मार्ग के पास बेचुवा गांव के पास मंगलवार देर रात को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी. जिससे गोवर्धन की मौके पर ही मौत हो गई. लाल बहादुर और कल्पना गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दोनों की भी मौत हो गई.

50 साल के शख्स की मिली लाश की शिनाख्त नहीं:श्रावस्ती के ही भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भंगहा चौकी के राप्ती नदी सायफान पर अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने बताया कि, भिनगा कोतवाली क्षेत्र के परासिया गांव के तटबंध के पास राप्ती नदी पार सायफान में 50 साल के अज्ञात शख्स का शव मिला है. शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. पुलिस ने शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिनगा में रख दिया है.

ये भी पढ़ें:उन्नाव हादसा; बिना फिटनेस, इंश्योरेंस-रोड टैक्स के कैसे दौड़ रही थी बस, 16 RTO में क्यों नहीं हुई चेकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details