दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके माता-पिता की बेरहमी से हत्या

तमिलनाडु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पढ़ें दिल को दहला देने वाली खबर...

TAMIL NADU MURDER CASE
तमिलनाडु में एक ही परिवार के तीन लोगों का मर्डर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2024, 10:53 PM IST

पल्लदम: तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के पल्लदम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके माता-पिता की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस हत्याकांड के बाद हत्यारों को पकड़ने के लिए पांच विशेष टीमें गठित की है.

खबर के मुताबिक, एक आईटी कंपनी में कार्यरत सेंथिकुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कोयंबटूर में रहते थे.उनके माता-पिता अलामेलु और देविसाकामनी तिरुपुर जिले के पल्लदम के पास पोंगलूर के पास सेमलईकुंडमपलायम इलाके से थे. माता-पिता अपने फार्म हाउस में अकेले रहकर खेती करते थे. सेंथिलकुमार गुरुवार को अपने रिश्तेदार के घर एक समारोह में भाग लेने के लिए अपने माता-पिता के घर आया था. रात के वक्त तीनों फॉर्म हाउस में ही सो रहे थे.

बगीचे में रात के समय शोर सुनकर पिता जब घर से बाहर निकले तो कुछ संदिग्ध लोगों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद हत्यारों ने गहरी नींद में सो रहे सेंथिलकुमार और उसकी मां की भी बेरहमी से हत्या कर दी.

सुबह के समय पुलिस सूचना मिलने पर घटना की छानबीन करने के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तिरुपुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने जांच में पाया कि, घर का सारा सामान टूटा और बिखरा हुआ पड़ा था.

इस बीच, तिरुपुर सिटी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी मौके पर पहुंची और जांच की. सेंथिलकुमार की पत्नी ने रोते हुए उनसे कहा कि वह अब अपने बच्चों की देखभाल कैसे करेगी. उन्होंने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी ने पत्रकारों से बातचीत में आशंका जताई कि,यह घटना किसी एक शख्स ने नहीं की होगी. उन्होंने कहा कि, चोरी हुए आभूषणों की जांच जारी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए पांच विशेष टीमें बनाई गई है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:मां, गर्भवती पत्नी और दो बच्चों को जान से मारा, कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details