पल्लदम: तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के पल्लदम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके माता-पिता की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस हत्याकांड के बाद हत्यारों को पकड़ने के लिए पांच विशेष टीमें गठित की है.
खबर के मुताबिक, एक आईटी कंपनी में कार्यरत सेंथिकुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कोयंबटूर में रहते थे.उनके माता-पिता अलामेलु और देविसाकामनी तिरुपुर जिले के पल्लदम के पास पोंगलूर के पास सेमलईकुंडमपलायम इलाके से थे. माता-पिता अपने फार्म हाउस में अकेले रहकर खेती करते थे. सेंथिलकुमार गुरुवार को अपने रिश्तेदार के घर एक समारोह में भाग लेने के लिए अपने माता-पिता के घर आया था. रात के वक्त तीनों फॉर्म हाउस में ही सो रहे थे.
बगीचे में रात के समय शोर सुनकर पिता जब घर से बाहर निकले तो कुछ संदिग्ध लोगों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद हत्यारों ने गहरी नींद में सो रहे सेंथिलकुमार और उसकी मां की भी बेरहमी से हत्या कर दी.