ETV Bharat / bharat

EVM हैक करने का दावा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ EC ने की पुलिस में शिकायत - ELECTION COMMISSION

EVM hacking, फ्रीक्वेंसी से छेड़छाड़ कर ईवीएम को हैक करने का दावा करने के वाले व्यक्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज की है.

An official shows the EVM machine to party agents during vote counting
मतगणना के दौरान पार्टी के एजेंटों को ईवीएम मशीन दिखाता अधिकारी (file photo-ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2024, 10:09 PM IST

नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की ‘फ्रीक्वेंसी’ से छेड़छाड़ कर ईवीएम को हैक कर सकने का दावा करने के वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुंबई पुलिस की साइबर शाखा ने शिकायत दर्ज की है. इस बारे में जानकारी देते हुए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी सैयद शुजा द्वारा किया गया झूठा और निराधार दावा किया गया है. अधिकारी ने कहा कि 30 नवंबर को दक्षिण मुंबई के साइबर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के अंतर्गत इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने एक वीडियो को शेयर किया था.

वीडियो में एक व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम की ‘फ्रीक्वेंसी’ से छेड़छाड़ कर ईवीएम को हैक कर सकता है. इसी के बाद निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई की. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 2019 में भी इसी प्रकार का दावा करने के लिए शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

वहीं महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आफिस ने अपने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा है कि झूठे दावों से जुड़ी इसी तरह की एक घटना में आयोग के निर्देश पर 2019 में दिल्ली में इसी व्यक्ति (शुजा) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जो किसी दूसरे देश में छिपा हुआ है. आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक दिल्ली और मुंबई पुलिस मामले तेजी से जांच कर रही है. साथ ही ऐसे मामलों में शामिल व्यक्तियों के संपर्क में रहने वाले लोगों की पहचान के अलावा उनको गिरफ्तार करने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें- EVM पर सवाल: EC ने कांग्रेस के दावों को खारिज किया, 3 दिसंबर को चर्चा के लिए बुलाया

नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की ‘फ्रीक्वेंसी’ से छेड़छाड़ कर ईवीएम को हैक कर सकने का दावा करने के वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुंबई पुलिस की साइबर शाखा ने शिकायत दर्ज की है. इस बारे में जानकारी देते हुए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी सैयद शुजा द्वारा किया गया झूठा और निराधार दावा किया गया है. अधिकारी ने कहा कि 30 नवंबर को दक्षिण मुंबई के साइबर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के अंतर्गत इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने एक वीडियो को शेयर किया था.

वीडियो में एक व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम की ‘फ्रीक्वेंसी’ से छेड़छाड़ कर ईवीएम को हैक कर सकता है. इसी के बाद निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई की. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 2019 में भी इसी प्रकार का दावा करने के लिए शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

वहीं महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आफिस ने अपने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा है कि झूठे दावों से जुड़ी इसी तरह की एक घटना में आयोग के निर्देश पर 2019 में दिल्ली में इसी व्यक्ति (शुजा) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जो किसी दूसरे देश में छिपा हुआ है. आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक दिल्ली और मुंबई पुलिस मामले तेजी से जांच कर रही है. साथ ही ऐसे मामलों में शामिल व्यक्तियों के संपर्क में रहने वाले लोगों की पहचान के अलावा उनको गिरफ्तार करने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें- EVM पर सवाल: EC ने कांग्रेस के दावों को खारिज किया, 3 दिसंबर को चर्चा के लिए बुलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.