मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा में शरद पवार नीत एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड को रविवार को पार्टी विधायक दल का नेता नामित किया.
इस संबंध में राकांपा (एसपी) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि पहली बार चुने गए विधायक रोहित पाटिल को पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि, ‘‘हमने जितेंद्र अव्हाड को विधायक दल का नेता नामित किया है, क्योंकि नवनिर्वाचित विधायकों की पार्टी बैठक के दौरान विधान परिषद के सदस्य मौजूद नहीं थे.’’
बता दें कि राकांपा (एसपी) ने हाल में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 86 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन उसे सिर्फ 10 सीट जीतने में सफलता मिल सकी. इन दस विधायकों में से एक संदीप क्षीरसागर पूर्व पहले से तय कार्यक्रम की वजह से बैठक में नहीं शामिल हुए.
पूर्व मंत्री जितेंद्र अव्हाड ठाणे जिले के मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी उपस्थित थीं.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति 228, महाविकास आघाडी 47 और अन्य 13 सीटें जीतने में सफल रही थी. महायुति में बीजेपी ने जहां 132 सीटें जीतीं थी. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पहला विधानसभा चुनाव लड़ रही शिवसेना ने 55 सीटें और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज़ की थी.
ये भी पढ़ें -'महायुति में कोई विवाद नहीं है', एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, मुंबई पहुंचे कार्यवाहक मुख्यमंत्री