गुमला:झारखंड के गुमला जिले में सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. अगर तीनों समय पर अस्पताल पहुंच जाते तो तीनों की जान बच सकती थी. लेकिन अंधविश्वास में फंसे परिवार के लोगों ने पहले झाड़-फूंक से इलाज कराना शुरू कर दिया. जिसके कारण समय पर उनका इलाज नहीं हो सका.
घटना पालकोट प्रखंड क्षेत्र के लोटवा डुगडुगी में हुई. मृतकों में राजेश किसान, उनकी पत्नी सुनीता और उनके भाई मनोज किसान शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को रथ यात्रा के दौरान मेला देखकर वे घर लौटे थे. फिर खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य घर में फर्श पर सो रहे थे. तभी देर रात एक जहरीले करैत सांप ने तीनों को डस लिया.
सांप के काटने के बाद तीनों को सोमवार की सुबह स्वास्थ्य केंद्र पालकोट ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राजेश किसान उर्फ राजू और पत्नी सुनीता कुमारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि मनोज किसान को एंबुलेंस 108 से सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ. पिसी भगत ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई भुवनेश्वर किसान ने बताया कि रात का समय होने और सड़क न होने के कारण गांव में झाड़-फूंक की गई. इसके बाद सुबह भी कोई वाहन गांव तक नहीं पहुंचा. जिसके कारण ग्रामीणों को इकट्ठा कर तीनों को कंधे पर उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अगर समय पर पहुंच जाते तो तीनों की जान बच सकती थी.