हाथरस: हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मामले में गठित तीन सदस्य न्यायिक जांच आयोग 2 दिन 6 जुलाई और 7 जुलाई को हाथरस में भ्रमण कर जांच पड़ताल करेगी. इसी के मद्देनजर शनिवार को टीम हाथरस पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. टीम जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य स्थानीय अधिकारियों से घटना के संबंध में बैठक भी करेगी. घटनास्थल ग्राम फूलरई मुगलगढ़ी जाएगी. वहां करीब दो घंटे तक वहां निरीक्षण करेगी. टीम घटना के संबंध अभिलेखों का अवलोकन भी करेगी. टीम के सदस्य रविवार को भी जांच पड़ताल करेंगे.
1 बजे यह टीम कार से घटनास्थल ग्राम फूलरई मुगलगढ़ी के लिए रवाना होगी और दो से चार बजे तक वहां निरीक्षण करेगी. टीम शाम को 6 बजे से 8 तक आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक, मंडरायुक्त अलीगढ़, पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ और घटना से संबंधित अधिकारी जिसे आयोग आवश्यक समझेगा. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से बैठक और घटना के संबंध अभिलेखों का अवलोकन करेगी. वहीं, 7 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 तक जन सामान्य से मुलाकात करेगी. 2 बजे अधिकारियों से मुलाकात के बाद शाम को वापस लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी. बता दें कि हाथरस के सिकंदराऊ क्षेत्र में भोले बाबा के सत्संग के समापन के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी.