अहमदाबाद: गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले में भारी बारिश के बीच तीन मंजिला इमारत ढहने से एक बुजुर्ग महिला से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना जाम खंभालिया नगर के गगवानी फली इलाके में हुआ, जब मंगलवार शाम को जर्जर इमारत भरभरा कर गिर गई.
जाम खंभालिया नगर देवभूमि द्वारका जिले का मुख्यालय है. नगर के मुख्य बाजार के पास गगवानी फली इलाके में अश्विनभाई जेठाभाई कंजारिया का घर था, जो सालों पुराना था. मगंलवार शाम करीब छह बजे इमारत गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में तीन लोग मलबे में दब गए, जबकि मलबे में फंसे सात अन्य लोगों को स्थानीय लोगों ने सकुशल बचा लिया.
पुलिस ने बताया कि मलबे में दबे तीन लोगों को छह घंटे चले बचाव अभियान के बाद बरामद किया, तब उनकी मौत हो चुकी थी. मृतकों की पहचान केशरबेन कंजारिया (65), प्रीतिबेन कंजारिया (15) और पायलबेन कंजारिया (18) के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने भारी बारिश से इमारत गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया और मलबे को हटाकर शवों को निकाला गया.
कई जिलों में भारी बारिश
वहीं, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. उन्होंने बताया कि बांधों में क्षमता से अधिक पानी भर गया है और नदियां उफान हैं और खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कई गांवों का संपर्क टूट गया है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह से ही सूरत, भरूच और आणंद जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कुछ जगहों पर स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. कुछ इलाकों में ट्रेनों का संचानल भी प्रभावित हुआ है.
400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार आणंद जिले के बोरसाद तालुका में सुबह आठ बजे से सिर्फ चार घंटे में 314 मिलीमीटर बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि निचले इलाकों में पानी भरने के बाद लगभग 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें-IAS पति से हुई अलग, अपराधी से मिला धोखा, CM के नाम छोड़ा पत्र... सुसाइड नोट में हुए कई बड़े खुलासे