राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी की बिगड़ी तबीयत, तीन कैदियों सहित JLN अस्पताल में किया गया भर्ती

कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी सहित 3 कैदियों की जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अजमेर के अस्पताल में भर्ती किया है.

कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी
कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 12:57 PM IST

अजमेर : उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत तीन हार्डकोर अपराधियों की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें जेएलएन अस्पताल लाया गया है. अलग-अलग विभागों में चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल से तीनों हार्डकोर अपराधियों को अस्पताल लाया गया है.

हाई सिक्योरिटी जेल के अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी, रेप के मामले में सजा भुगत रहा जयपुर का सिकंदर और मर्डर का आरोपी चूरू के दिलीप को इलाज के लिए हथियारबंद जवानों की सुरक्षा के बीच जेएलएन अस्पताल में भेजा गया है. हार्डकोर अपराधी रियाज अत्तारी और अन्य दो कैदियों ने भी पेट में दर्द की शिकायत की थी. तीनों हार्ड कोर अपराधियों को अलग-अलग विभाग में संबंधित चिकित्सक को दिखाया गया है, जहां चिकित्सा परामर्श के बाद तीनों आरोपियों को वापस हाई सिक्योरिटी जेल लाया जाएगा. जांगिड़ ने बताया कि जेल में बावर्ची की भी तबियत बिगड़ने पर उसे भी इलाज के लिए भेजा गया है.

कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी की बिगड़ी तबीयत (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

पढे़ं..कन्हैयालाल हत्याकांड : जमानत मिलने के बाद मोहम्मद जावेद अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से रिहा - Kanhaiyalal Murder Case

रियाज अत्तारी है हत्याकांड का मुख्य आरोपी :उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में कैद है. कन्हैयालाल का गला काटते हुए रियाज अत्तारी ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया था. बता दें कि हत्याकांड को अंजाम देने के 6 घंटे बाद ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया था. वारदात के बाद से ही रियाज अत्तारी कैद में है.

Last Updated : Nov 5, 2024, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details