उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

चार साल में सीएम योगी को पांचवी बार धमकी: थाने में कॉल कर बोला- बम से उड़ा दूंगा; जांच एजेंसियां अलर्ट - up police

सीएम योगी आदित्यनाथ को पांचवी बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

asdf
asdf

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 10:29 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 1:37 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी यूपी पुलिस को कॉल कर दी गई है. महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, वहीं एसटीएफ, एटीएस और लखनऊ पुलिस मोबाइल नम्बर के आधार पर जांच में जुट गई हैं. बीते चार सालों में सीएम योगी को यह पांचवीं धमकी मिली है.

महानगर थाने में सुरक्षा मुख्यालय के कंट्रोल रूम में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह ने मुकदमा लिखवाया है जिसके मुताबिक, 2 मार्च को कंट्रोल रूम में थे तभी एक नंबर से कॉल आई और उठाने पर एक व्यक्ति ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा. सिपाही के मुताबिक जब तक कॉल करने वाले से और कुछ पूछते उसने कॉल काट दी. महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, घटना 2 मार्च की है जिसकी शिकायत रविवार को मिली थी जिसके बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जांच की जा रही है.


वहीं, सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है. एसटीएफ व एटीएस की एक एक टीम इस कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब, सीएम योगी को इस तरह जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले यूपी 112 में दर्जनों बार सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से या फिर बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि अधिकांश मामलों में धमकी देने वाले कोई सिरफिरा ही निकलता है. फिलहाल सुरक्षा व जांच एजेंसी कॉलर की तलाश में जुटी हैं.

मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से बौखलाए अपराधियों ने यूपी 112 के व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज कर सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।


कब-कब दी गई धमकी

11 जनवरी 2021ःयूपी 112 के व्हाट्सअप नंबर पर सीएम योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी देते हुए मैसेज किया गया था. सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बलिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.


9 अगस्त 2022ःयूपी 112 के व्हाट्सअप नम्बर पर मैसेज कर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने अपना नाम शाहिद बताया था और उसने कहा था कि अगले तीन दिनों में योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने मुंबई से एक युवक को गिरफ्तार किया था.

25 अप्रैल / 11 जुलाई 2023ःयूपी 112 के व्हाट्सअप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें लिखा था कि सीएम योगी को मार दूंगा जल्द ही. इसके बाद जुलाई माह में यूपी 112 में कॉल कर एक युवक ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो देवरिया के युवक को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पांचवी बार बीती दो मार्च को सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.


ये भी पढे़ंः पुजारी बनने के लिए कीजिए ये कैप्सूल कोर्स, सैलरी मिलेगी 45 से 90 हजार रुपए महीना

ये भी पढ़ेंः भारत के लिए दो ओलंपिक गोल्ड मेडल लाने वाले इस मशहूर खिलाड़ी की कोठी होने जा रही नीलाम

Last Updated : Mar 4, 2024, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details