गया :बिहार के बोधगया स्थित अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. इस बार धमकी के तार झारखंड के धनबाद से जुड़े हैं. धनबाद के प्रिंस खान नाम के कुख्यात अपराधी के द्वारा इस तरह का धमकी भरा पत्र भेजे जाने की बात सामने आ रही है.
महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद चौकसी : बताया जा रहा है कि जिस अपराधी के द्वारा इस तरह की धमकी दी गई है, वह फिलहाल दुबई में छुपा हुआ है. झारखंड और बिहार दोनों राज्यों की पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे अधिकारी :सूत्रों के अनुसार, आईएसआईएस के नाम से इस तरह की धमकी भरा पत्र भेजा गया है. हालांकि, गया के वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले पर खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि जांच की जा रही है.
''महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के मामले की जांच हो रही है. पूरे मामले को सत्यापित किया जा रहा है. सत्यापन के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. फिलहाल इस मामले में क्या सच्चाई है उसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में वरीय अधिकारी ही पूरी तरह से जानकारी दे सकते हैं.''- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बोधगया
झारखंड के धनबाद पहुंची बोधगया पुलिस : वहीं, इस तरह का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को बोधगया पुलिस टीम झारखंड के धनबाद पहुंची. बुधवार को भी टीम मामले में छानबीन कर रही है. झारखंड के धनबाद स्थित बैंक मोड़ बासेपुर में कुख्यात प्रिंस खान के घर पर गया पुलिस की टीम पहुंची.
प्रिंस खान दुबई में छुपा है : हालांकि पुलिस की टीम को जानकारी मिली है कि कुख्यात प्रिंस खान दुबई में छुपा हुआ है. फिलहाल महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के पीछे प्रिंस खान है या नहीं, या किसी और की करतूत है, इस सच्चाई को खंगालने में दोनों राज्यों की टीम जुटी हुई है.