दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WATCH: सूरत सीट से मुकेश दलाल निर्विरोध जीते, कहा, 'देश में पहला कमल खिला'; खुला बीजेपी का खाता - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP candidate Mukesh Dalal Wins Surat Lok Sabha Seat: हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद गुजरात लोकसभा चुनाव में पहली बार कोई उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया है. यहां सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गये हैं. पर्चा वापसी के अंतिम दिन सभी नौ में से सात प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस ले लिया. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्यारेलाल अचानक कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना फॉर्म वापस ले लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 5:32 PM IST

मुकेश दलाल सूरत से निर्विरोध जीते (वीडियो)

सूरत: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच गुजरात से भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी खुशखबरी है. सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 कैंडिडेट ने अपने नाम वापस ले लिए. जिसके बाद सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए. जानकारी के मुताबिक, सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के सामने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए. जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया. निर्विरोध होते हुए मुकेश दलाल सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के घर पहुंचे और मुलाकात की. पाटिल ने मुकेश दलाल को जीत की शुभकमानाएं दीं. अभिनंदन की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रही है. वहीं ,दूसरी तरफ नामाकंन रद्द होने के बाद कांग्रेस पार्टी सरकार पर आरोप लगा रही है. मुकेश दलाल को चुनाव अधिकारी द्वारा विजेता का सर्टिफिकेट भी दिया गया है.

क्या बोले मुकेश दलाल
सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध चुने जाने पर बीजेपी के मुकेश दलाल ने कहा, 'आज मुझे विजेता घोषित किया गया है, इसलिए गुजरात और देश में पहला कमल खिल गया है. मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, राज्य के मुख्यमंत्री, स्टेट बीजेपी को धन्यवाद देता हूं.'

सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट के निर्विरोध चुने जाने का पूरा घटनाक्रम

  • 20 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मुकेश दलाल के चुनाव एजेंट दिनेश जोधानी ने आपत्ति दर्ज कराई. दर्ज आपत्ति में कहा गया कि आपत्ति याचिका पर दोनों कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों के हस्ताक्षर नहीं हैं.
  • 20 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी को स्पष्टीकरण के लिए कार्यालय बुलाया.
  • 20 अप्रैल दोपहर 3 बजे कांग्रेस प्रत्याशी को सुनवाई के लिए 21 अप्रैल सुबह 11 बजे का समय दिया गया.
  • 21 अप्रैल की दोपहर करीब 1:30 बजे चुनाव आयोग ने आदेश दिया कि कांग्रेस उम्मीदवार और डमी उम्मीदवार दोनों के फॉर्म रद्द कर दिए जाएं.
  • 22 अप्रैल को, फॉर्म वापसी के आखिरी दिन, सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच, भाजपा के अलावा अन्य आठ में से सात उम्मीदवारों ने अपना फॉर्म वापस ले लिया.
  • 22 अप्रैल को 11 बजे प्यारेलाल का फोन बंद हो गया, बसपा कार्यकर्ता उनकी तलाश में निकले.
  • 22 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे प्यारेलाल अचानक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.

कौन हैं बीजेपी से निर्विरोध जीतने वाले मुकेश दलाल?
मुकेश दलाल गुजरात के सूरत भाजपा के महासचिव हैं. निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले मुकेश दलाल मोढ वणिक समुदाय से आते हैं और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के बेहद करीबी माने जाते हैं. मुकेश दलाल ने लंबे समय तक प्रदेश स्तर पर काम कर चुके हैं . इसके अलावा दलाल सूरत में अच्छी पकड़ रखते हैं वे वहां से 3 बार पार्षद और 5 बार स्थाय समिति के अध्यक्ष रहे हैं. बता दें कि गुजरात की 26 लोक सभी सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं. 7 मई को जनता के मत डालने से पहले ही BJP ने गुजरात से एक सीट अपने नाम कर ली है.

मुकेश दलाल को मिला विजेता सर्टिफिकेट

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: मणिपुर में 11 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान जारी, 3 बजे तक 73.09 फीसदी वोटिंग

Last Updated : Apr 22, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details