दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घर में चोरी करने आए चोरों ने 10 साल की बच्ची को किया किडनैप, जानें पूरा मामला - kidnapped a 10 year old girl - KIDNAPPED A 10 YEAR OLD GIRL

kidnapped a 10 year old girl : केरल के कासरगोड में सोए अवस्था में 10 साल की एक बच्ची का अपहरण कर उसके साथ लूटपाट की गई. यह घटना आज सुबह 3 बजे पतननक्कड़ के ओझिंजवलाप्पु में हुई. पढ़ें पूरी खबर...

kidnapped a 10 year old girl
10 साल की बच्ची किडनैप (ETV bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 4:34 PM IST

कासरगोड:केरल के कासरगोड जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसे सिलसिले में आज चोरों ने एक चौंका देने वाली घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, चोरों ने पतननक्कड़ के ओझिंजवलाप्पु में चोरी के दौरान एक 10 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया. बताय जा रहा है कि बच्ची अपने घर की रसोई में सोई थी, तभी चोरों की नजर उसके कान पर पड़ी. बच्ची ने कान में सोने की बालियां पहन रखी थी. सोने की बालियां चुराने के विचार से चोरों ने बच्ची का अपहरण कर उसके साथ लूटपाट की. बाद में बदमाशों ने बच्ची को उसे छोड़ दिया. यह घटना आज सुबह करीब 3 बजे कासरगोड के ओझिंजवलाप्पु में हुई.

खबर के मुताबिक, सुबह करीब 3 बजे बच्ची का दादा घर के पीछे का दरवाजा खोलकर बाहर गौशाला में गए थे. इसी बीच चोरों ने घर में धावा बोल दिया. फिर घर में चोरी करने के बाद पिछले दरवाजे से बच्चे का अपहरण कर लिया. फिर बच्ची के कान से सोने की बालियां चुराने के बाद उसे घर के पास ही सुनसान जगह पर छोड़ दिया. बच्ची के लापता होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की. इस दौरान बच्ची को घर से कुछ ही दूरी पर लावारिस हालत पाया गया.

उसके कान की बालियां गायब थी. आंख और गर्दन पर चोटें आई थी. बच्ची की ऐसी हालत देखकर परिजन और गांव वालों के द्वारा उसे इलाज के लिए कान्हांगड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वे चोरों के बारे में सुराग जुटाने के लिए आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details