रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 का जनादेश सबके सामने है. देश की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है. कई वीआईपी प्रत्याशियों को इस बार हार का सामना करना पड़ा. जिसमें कई केंद्रीय मंत्री और जाने-पहचाने चेहरे भी शामिल हैं. वहीं कुछ ऐसे प्रत्याशी जिनके ऊपर किसी दल का हाथ नहीं था, उन्होंने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है. उनमें से कुछ जीतकर संसद भी पहुंचे हैं.
दरअसल हम बात कर रहे हैं निर्दलीय उम्मीदवारों की. ज्यादातर इन उम्मीदवारों को वोटकटवा के रूप में देख जाता है. बहुत कम प्रत्याशी ही जीत पाते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में लगभग सात निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. जबकि 2019 में चार निर्दलीय प्रत्याशी संसद पहुंचे थे. उससे पहले 2014 में तीन निर्दलीय प्रत्याशी संसद पहुंचे थे. इस बार भी कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने लोगों को चौंकाया है. पप्पू यादव ने बिहार के पूर्णिया से जीत दर्ज की है. वहीं काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह हालांकि चुनाव हार गए, लेकिन उनकी चर्चा खूब रही.
अब बात करते हैं झारखंड की. झारखंड में भी इस बार कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने ताल ठोकी. लेकिन जिन दो प्रत्याशियों ने अपनी छाप छोड़ी वो हैं, जयराम टाइगर और देवेंद्र नाथ महतो. दोनों छात्र नेता हैं. जयराम महतो ने गिरिडीह से चुनाव लड़ा. यह नौजवान प्रत्याशी भले ही चुनाव हार गया, लेकिन उसने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई.
जयराम टाइगर युवाओं और अन्य वोटरों को काफी हद तक लुभाने में कामयाब रहे. उन्होंने 3 लाख 47 हजार से ज्यादा वोट हासिल किया. जयराम महतो का यह पहला चुनाव था. लोग उन्हें टाइगर जयराम महतो बुलाते हैं. झारखंडी हितों की बात करने वाले इस युवा नेता की काफी फैन फॉलोइंग है. इस चुनाव में उन्हें अपार समर्थन मिला.