दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव वोट फॉर जिहाद और वोट फॉर डेवलपमेंट के बीच : अमित शाह - Lok sabha election 2024

Shah slams Rahul : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में राहुल गांधी पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि ये चुनाव राहुल की बचकानी हरकतों के वादे और मोदी की गारंटी के बीच है.

Amit Shah
अमित शाह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 3:57 PM IST

भुवनगिरि:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार आम चुनाव नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच है. उन्होंने कहा कि परिवार के विकास और देश के विकास के बीच लड़ाई चल रही है.

उन्होंने कहा कि राहुल की बचकानी हरकतों के वादे..मोदी की गारंटी के बीच चुनाव हो रहा है. अमित शाह ने कहा कि अगर तेलंगाना में 10 सीटें दी जाएं... तो हम तेलंगाना को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे.

अमित शाह ने यदाद्री भुवनगिरि जिले के भुवनगिरि में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार बूरा नरसैया गौड़ के समर्थन में प्रचार किया. अमित शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि चुनाव वोट फॉर जिहाद और वोट फॉर डेवलपमेंट के बीच है. उन्होंने स्पष्ट किया कि तीन चरण के चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीती जा चुकी हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा देशभर में कुल 400 लोकसभा सीटें जीतेगी.

उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में उन्होंने तेलंगाना में 4 लोकसभा सीटें जीतीं. इस बार वह 10 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. तेलंगाना में दलाई अंक का स्कोर देश में 400 सीटों के लिए रास्ता साफ करेगा.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे प्रचार से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. वे झूठ बोल रहे हैं कि अगर मोदी दोबारा आए तो आरक्षण हटा दिया जाएगा. मुस्लिमों को 4 फीसदी आरक्षण से एससी, एसटी और ओबीसी को नुकसान होगा. मुसलमानों का 4 फीसदी आरक्षण रद्द कर एससी, एसटी और ओबीसी को दिया जाएगा. मोदी जो कहेंगे वो करेंगे. राहुल गांधी ने कहा है कि गारंटी चुकाने की स्थिति नहीं है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details