भुवनगिरि:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार आम चुनाव नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच है. उन्होंने कहा कि परिवार के विकास और देश के विकास के बीच लड़ाई चल रही है.
उन्होंने कहा कि राहुल की बचकानी हरकतों के वादे..मोदी की गारंटी के बीच चुनाव हो रहा है. अमित शाह ने कहा कि अगर तेलंगाना में 10 सीटें दी जाएं... तो हम तेलंगाना को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे.
अमित शाह ने यदाद्री भुवनगिरि जिले के भुवनगिरि में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार बूरा नरसैया गौड़ के समर्थन में प्रचार किया. अमित शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि चुनाव वोट फॉर जिहाद और वोट फॉर डेवलपमेंट के बीच है. उन्होंने स्पष्ट किया कि तीन चरण के चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीती जा चुकी हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा देशभर में कुल 400 लोकसभा सीटें जीतेगी.