देहरादून: सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण को लेकर सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाया है. मामला विकासनगर के शंकरपुर ग्राम में बन रहे आईटीआई भवन परिसर का है. यहां अवैध रूप से मजार बनाए जाने की सूचना पर कार्रवाई की गई है. मामले में विभागीय सचिव ने आईटीआई प्रशासन को जवाब तलब किया है, जबकि सीएम धामी के संज्ञान में आने के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की भी कार्रवाई हुई है.
आईटीआई भवन परिसर में बना दी मजार: देहरादून के विकासनगर में आईटीआई भवन निर्माण उस समय चर्चाओं में आ गया, जब सोशल मीडिया पर निर्माणाधीन ITI भवन परिसर में अवैध मजार बनाये जाने की बाते सामने आने लगी. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस प्रकरण का संज्ञान लिया और जांच के बाद अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया गया. चर्चा यह रही कि आईटीआई भवन परिसर में रातोंरात अवैध रूप से मजार बनाई गई. जब इससे जुड़ी बातें सोशल मीडिया पर सामने आने लगी, तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस जानकारी की पुष्टि होने के बाद शासन और आईटीआई के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई.