नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 जारी है. सात चरणों में होने वाले मतदान के लिए अब तक तीन फोज की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि चौथे चरण के लिए 13 मई 2024 को वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट पर भी सोमवार को वोटिंग होगी. इस चरण के लिए तेलंगाना समेत देशभर में चुनाव प्रचार आज शाम शनिवार को थम जाएगा.
तेलंगाना में इस बार बीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं, AIMIM चुनावी जायका चखने के लिए मैदान में उतरेगी. कांग्रेस ने 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां जबरदस्त जीत हासिल की थी. ऐसे में पार्टी को लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने वादों में ऐसा तड़का लगाया था कि लोग उसकी तरफ खिंचे चले आए और सत्ता की चाबी रेवंत रेड्डी के हाथ में थमा दी. ऐसे में सवाल ये है कि कांग्रेस ने जो प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में किया था क्या वह उसे लोकसभा चुनाव में भी दोहरा पाएगी.
वहीं, अगर बात करें के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) की तो तेलंगाना को राज्य का दर्जा मिलने के बाद बीआरएस ने 2 बार सूबे में सरकार बनाई और आम चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन किया. 17 लोकसभा सीट वाले तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (तब तेलंगाना राष्ट्र समिति) ने 11 और 2019 में 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 4, कांग्रेस ने 3, बीआरएस ने 9 और AIMIM ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव परिणाम
2023 में हुए तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 119 विधानसभा सीटों में से 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, BRS को सिर्फ 38 सीटें ही जीत सकी थी, जबकि बीजेपी के खाते में 8 सीटें आई थीं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी.