दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना की सियासी बिरयानी: लोगों को 2023 की रेसिपी परोस रही कांग्रेस, क्या AIMIM का स्वाद बिगाड़ेगी BJP, जानें BRS का हाल - Lok Sabha election - LOK SABHA ELECTION

Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना में इस बार बीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं, AIMIM चुनावी जायका चखने के लिए मैदान में उतरेगी.

telangana lok sabha election
तेलंगाना लोकसभा चुनाव (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 जारी है. सात चरणों में होने वाले मतदान के लिए अब तक तीन फोज की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि चौथे चरण के लिए 13 मई 2024 को वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट पर भी सोमवार को वोटिंग होगी. इस चरण के लिए तेलंगाना समेत देशभर में चुनाव प्रचार आज शाम शनिवार को थम जाएगा.

तेलंगाना में इस बार बीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं, AIMIM चुनावी जायका चखने के लिए मैदान में उतरेगी. कांग्रेस ने 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां जबरदस्त जीत हासिल की थी. ऐसे में पार्टी को लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने वादों में ऐसा तड़का लगाया था कि लोग उसकी तरफ खिंचे चले आए और सत्ता की चाबी रेवंत रेड्डी के हाथ में थमा दी. ऐसे में सवाल ये है कि कांग्रेस ने जो प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में किया था क्या वह उसे लोकसभा चुनाव में भी दोहरा पाएगी.

वहीं, अगर बात करें के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) की तो तेलंगाना को राज्य का दर्जा मिलने के बाद बीआरएस ने 2 बार सूबे में सरकार बनाई और आम चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन किया. 17 लोकसभा सीट वाले तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (तब तेलंगाना राष्ट्र समिति) ने 11 और 2019 में 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 4, कांग्रेस ने 3, बीआरएस ने 9 और AIMIM ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव परिणाम
2023 में हुए तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 119 विधानसभा सीटों में से 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, BRS को सिर्फ 38 सीटें ही जीत सकी थी, जबकि बीजेपी के खाते में 8 सीटें आई थीं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी.

बीआरएस के लिए अस्तित्व की लड़ाई
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद केसीआर की पार्टी बिखरती जा रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं. उसके कई नेताओं के खिलाफ अलग-अलग केस में जांच हो रही है. दिल्ली शराब नीति केस में कथित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर केसीआर की बेटी के कविता जेल में बंद हैं.

क्या कांग्रेस लोकसभा में कर सकेगी विधानसभा जैसा प्रदर्शन
कांग्रेस उम्मीद है कि वह लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन करेगी. पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में वादों और चुनावी गारंटियों की जो रेसिपी पेश की थी, पार्टी आम चुनाव में भी लोगों को वही रेसिपी परोस रही है.

लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने के लिए सीएम रेवंत रेड्डी लाभार्थियों का एक समूह तैयार कर लिया है, जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी यहां ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं.

हैदराबाद में BJP की ओवैसी को चुनौती?
2019 लोकसभा चुनाव में 4 सीटें जीतने वाली बीजेपी की नजर इस बार असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ हैदराबाद पर है, जहां पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने यहां से माधवी लता को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने यहां जमकर प्रचार प्रसार कर रही है और पार्टी के बड़े नेता लोगों से माधवी लता के लिए वोट मांग रहे हैं.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना में BJP ने चला दल-बदलू नेताओं पर दांव, जानें कांग्रेस-BRS का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details