दिल्ली

delhi

बीटेक स्टूडेंट ने बनाया एयरक्रॉफ्ट का मॉडल, जानिए कहां से मिली प्रेरणा - Tale of Ingenuity and Inspiration

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 13, 2024, 7:27 PM IST

Aircraft Model : तेलंगाना के रहने वाले एक बीटेक स्टूडेंट ने बैटरी से चलने वाला प्लेन बनाया है, जिसका परीक्षण चल रहा है. जानिए इसे बनाने की प्रेरणा उन्हें कैसे मिली. विस्तार से पढ़िए पूरी खबर.

aircraft model
प्लेन का मॉडल (ETV Bharat)

सिद्दीपेट:सिद्दीपेट जिले के रहने वाले बीटेक मैकेनिकल तृतीय वर्ष के छात्र लक्ष्मीनरसिम्हा ने बैटरी से चलने वाला विमान बनाया है. उन्होंने विमान के डिजाइन को बेहतर बनाने में काफी मेहनत की है.

डेप्रॉन शीट, सर्वो मोटर्स और इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोलर का उपयोग करके उन्होंने छह किलोग्राम वजन वाला एक प्रोटोटाइप तैयार किया. इसमें करीब 44,000 रुपया खर्च हुआ. हां इतना जरूर है कि इससे उनके उड़ान के सपने ने आकार लिया है, लक्ष्मीनरसिम्हा के विमान मॉडल का परीक्षण चल रहा है. ये भारतीय सेना द्वारा उपयोग किए जाने वाले C130 हरक्यूलिस की तरह आसमान में उड़ान भरने के लिए तैयार है.

देखिए वीडियो (ETV Bharat)

वेंकट लक्ष्मी और भास्कर के घर जन्मे लक्ष्मीनरसिम्हा हैदराबाद में बी.टेक मैकेनिकल के तीसरे वर्ष के छात्र हैं. लक्ष्मीनरसिम्हा जब बचपन में खिलौनों से खेलते थे तो उन्हें जिज्ञासा होती थी, कि यै कैसे बना है. जब तक वह उसे पूरी तरह से समझ नहीं लेते थे, उनको संतुष्टि नहीं मिलती थी. वह बेकार सामग्री से सजावटी सामान तैयार करने की अपनी मां की आदत और टीवी मैकेनिक से व्यवसायी बने अपने पिता से काफी प्रभावित हैं.

जब वह नौवीं कक्षा में थे, उन्होंने एक विज्ञान मेले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. उन्होंने एक स्मार्ट सिटी मॉडल डिजाइन किया जिसे जिला स्तर पर शीर्ष स्थान मिला. हर गुजरते साल के साथ उनका जुनून बढ़ता गया. लक्ष्मीनरसिम्हा ने क्रिएटिव फॉक्स नाम से एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जिसमें वह तकनीक से जुड़ी जानकारी साझा करते हैं. दूसरों की मदद करने के प्रति उनका समर्पण स्पष्ट है क्योंकि वह सवालों और शंकाओं का जवाब देते हैं और युवाओं को बढ़ावा देते हैं. वह कई युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.

ये भी पढ़ें

Watch: असम के युवक ने बनाई बैटरी से चलने वाली 'वंडर बाइक', आठ रुपये में 30 किलोमीटर चलती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details