बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी में 39वें कांग्रेस अधिवेशन के शताब्दी समारोह की तैयार जोरशोर से चल रही है. वीर सौधा भवन की खूबसूरती देखते ही बन रही है. यहां नई गांधीजी डिजिटल फोटो गैलरी सभी का ध्यान आकर्षित करेगी.
26 और 27 दिसंबर 1924 को बेलगावी में दो दिवसीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था. महात्मा गांधी ने उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी. यह कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन था जिसकी अध्यक्षता गांधीजी ने की थी और अधिवेशन बेलगावी के तिलकवाड़ी इलाके में विजयनगर नामक स्थान पर हुआ था. वहां एक कुआं बनाया गया था, जो आज भी अधिवेशन की गवाही के तौर पर मौजूद है.
एसएम कृष्णा के कार्यकाल में वीर सौधा का निर्माण
2002 में कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा की सरकार ने कांग्रेस अधिवेशन के आयोजन स्थल को यादगार बनाने के लिए वीर सौधा (वीर भवन) का निर्माण करवाया था. इस भवन का निर्माण तत्कालीन जिला प्रभारी मंत्री डीबी इनामदार, जिला कलेक्टर अतुल कुमार तिवारी और स्वतंत्रता सेनानी आरएच कुलकर्णी की मदद से हुआ था. भवन में गांधीजी की प्रतिमा स्थापित की गई थी. स्वतंत्रता सेनानियों गंगाधर राव देशपांडे, विट्ठल राव यालागी और अन्य के घरों से एकत्र की गई बापूजी की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें प्रदर्शित की गई थीं.
कुआं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित
कांग्रेस अधिवेशन के स्थल को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बना दिया गया. इसके 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन ने और विकास कार्य शुरू कर दिए हैं. वीर सौधा के अंदर गांधीजी की 50 से अधिक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों को एआई तकनीक के माध्यम से आधुनिक रूप दिया गया है. इसे डिजिटल फोटो गैलरी में बदल दिया गया है. भवन के परिसर में गांधीजी की कांस्य की नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इसका उद्घाटन 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया करेंगे. कुएं का भी जीर्णोद्धार किया गया है और दीवारों को भारतीय ध्वज तिरंगे का रंग दिया जा रहा है.
भवन के अंदर गांधीजी की प्रतिमा और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं को और अधिक आकर्षक बनाया गया है. परिसर की दीवारों पर भी रंग-रोगन किया जा रहा है. इसी तरह पूरे भवन को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. पूरे वीर सौधा का सौंदर्यीकरण जोरों पर है. 26 दिसंबर को यहां शताब्दी समारोह का आयोजन होगा और भव्य मंच तैयार किया जा रहा है. कार्यकर्ता दिन-रात काम कर रहे हैं. साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की है.
जिला प्रशासन ने की बड़ी तैयारी
ईटीवी भारत से बात करते हुए जिला कलेक्टर मोहम्मद रोशन ने कहा, "बेलगावी जिला पंचायत के सीईओ राहुल शिंदे के नेतृत्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से वीर भवन के अंदर पुरानी तस्वीरों को रंग दिया गया है. हमने एक नई फोटो गैलरी बनाई है. यह बहुत आकर्षक है. साथ ही, कांग्रेस अधिवेशन के कुएं की मरम्मत और सफेदी का काम चल रहा है. सब कुछ अंतिम चरण में है. 26 तारीख को वीर सौधा में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. हमने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है."
सत्र शताब्दी समिति के अध्यक्ष और कर्नाटक के कानून मंत्री एचके पाटिल ने कहा, "1924 के कांग्रेस अधिवेशन के इतिहास को याद करने के लिए शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. यह गांधीजी के नेतृत्व में लिए गए निर्णयों को आज के लोगों की स्मृति में लाने का एक प्रयास है. वीर सौधा का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है. अंदर की तस्वीरों को आधुनिक बनाया गया है. कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक भी वीर सौधा के सामने होगी."
यह भी पढ़ें- कांग्रेस CWC की बैठक 26 को कर्नाटक के बेलगावी में, पार्टी को नई दिशा देने की तैयारी