पटना : तेजस्वी यादव ने नीट पेपर लीक मामले में अपने पीएस (निजी सचिव) की भूमिका के सवाल पर कहा कि ''PS को मुख्यमंत्री बुलाए और पूछताछ कर लें, EOU ने अब तक कुछ नहीं कहा है. जो लोग बोल रहे हैं (डीप्टी सीएम विजय सिन्हा). ये लोग मामले को डायवर्ट कर रहे हैं, आरोपी के साथ सम्राट चौधरी की तस्वीर सामने आई है. उस पर क्या बोलेंगे?''
''इन लोगों को ज्ञान नहीं है. हम मई से आवाज़ उठा रहे हैं कि कार्रवाई करनी चाहिए. ये लोग किंग-पिंग से मुद्दे को भटकाना चाहते हैं. अमित आनंद और नीतीश कुमार कौन लोग हैं? इनको ये लोग क्यों बचाना चाहते हैं? क्यों मुद्दे को भटकाया जा रहा है. गुरुवार को हम लोगों ने तस्वीर साझा की थी. कोई दोषी है तो उसे बुलाकर पूछताछ करें. जो लोग मेरा नाम घसीटना चाहते हैं उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
'रद्द हो NEET परीक्षा': लाखों बच्चों के भविष्य के साथ इन लोगों ने खिलवाड़ किया है, हम तो मांग कर रहे हैं कि इस परीक्षा को ही रद्दकर दिया जाए. जहां भी बीजेपी शासित राज्य हैं चाहे बिहार हो, गुजरात हो या हरियाणा हो इन तीनों जगह पेपर लीक हुआ है. मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं कि मेरे सहायक को बुला लें और पूछताछ कर लें. लेकिन उपमुख्यमंत्री जो सवाल उठा रहे हैं, ईओयू ने तो इस बात को लेकर आज तक कुछ नहीं कहा है, न कोई सवाल किया है.
विजय सिन्हा ने लगाया था गंभीर आरोप : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरोप लगाया था कि नीट घोटाले के मास्टरमाइंड सिकंदर यादुवेन्दु के लिए NHAI का कमरा तेजस्वी के पीएस ने बुक करवाया था. यहीं पर अनुराग यादव (फूफा सिकंदर यादवेन्दु) को NEET का पेपर याद कराया गया था. अनुराग ने कबूल किया है कि जो प्रश्न पत्र उसे रटवाए गए शत प्रतिशत परीक्षा में पूछे गए थे. नीट पेपर आउट कराने में आरजेडी माइंडसेट के लोगों का हाथ है.