बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'बुला लो मेरे PS को, कर लो गिरफ्तार' NEET Paper Leak पर बोले तेजस्वी- 'किंगपिंन से ध्यान भटकाने की कोशिश' - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

NEET Paper Leak मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी के आरोपों पर जवाब दिया है. साथ ही अपने PS प्रीतम कुमार पर लगे आरोपों पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि मेरे सहायक को बुलाकर पूछताछ कर लीजिए.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 8:00 PM IST

नीट पेपर लीक पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

पटना : तेजस्वी यादव ने नीट पेपर लीक मामले में अपने पीएस (निजी सचिव) की भूमिका के सवाल पर कहा कि ''PS को मुख्यमंत्री बुलाए और पूछताछ कर लें, EOU ने अब तक कुछ नहीं कहा है. जो लोग बोल रहे हैं (डीप्टी सीएम विजय सिन्हा). ये लोग मामले को डायवर्ट कर रहे हैं, आरोपी के साथ सम्राट चौधरी की तस्वीर सामने आई है. उस पर क्या बोलेंगे?''

''इन लोगों को ज्ञान नहीं है. हम मई से आवाज़ उठा रहे हैं कि कार्रवाई करनी चाहिए. ये लोग किंग-पिंग से मुद्दे को भटकाना चाहते हैं. अमित आनंद और नीतीश कुमार कौन लोग हैं? इनको ये लोग क्यों बचाना चाहते हैं? क्यों मुद्दे को भटकाया जा रहा है. गुरुवार को हम लोगों ने तस्वीर साझा की थी. कोई दोषी है तो उसे बुलाकर पूछताछ करें. जो लोग मेरा नाम घसीटना चाहते हैं उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

'रद्द हो NEET परीक्षा': लाखों बच्चों के भविष्य के साथ इन लोगों ने खिलवाड़ किया है, हम तो मांग कर रहे हैं कि इस परीक्षा को ही रद्दकर दिया जाए. जहां भी बीजेपी शासित राज्य हैं चाहे बिहार हो, गुजरात हो या हरियाणा हो इन तीनों जगह पेपर लीक हुआ है. मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं कि मेरे सहायक को बुला लें और पूछताछ कर लें. लेकिन उपमुख्यमंत्री जो सवाल उठा रहे हैं, ईओयू ने तो इस बात को लेकर आज तक कुछ नहीं कहा है, न कोई सवाल किया है.

विजय सिन्हा ने लगाया था गंभीर आरोप : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरोप लगाया था कि नीट घोटाले के मास्टरमाइंड सिकंदर यादुवेन्दु के लिए NHAI का कमरा तेजस्वी के पीएस ने बुक करवाया था. यहीं पर अनुराग यादव (फूफा सिकंदर यादवेन्दु) को NEET का पेपर याद कराया गया था. अनुराग ने कबूल किया है कि जो प्रश्न पत्र उसे रटवाए गए शत प्रतिशत परीक्षा में पूछे गए थे. नीट पेपर आउट कराने में आरजेडी माइंडसेट के लोगों का हाथ है.

आरोपों को पर क्या बोले थे मनोज झा? : गुरुवार को मनोज झा ने नीट पेपर लीक पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब इतनी सारी डिटेल है तो गिरफ्तार क्यों नहीं करते. सारी एजेंसी, केंद्र और राज्य में सरकार होने के बावजूद चुप्पी क्यों? इसपर तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रधानमंत्री आखिर चुप क्यों हैं? NTA यानी नेशनल टॉर्चर एजेंसी को खत्म कर देना चाहिए. साथ ही परीक्षा को भी रद्द कर देना चाहिए.

तेजस्वी यादव के निजी सचिव पर क्या लगे आरोप? : तेजस्वी यादव के सरकारी पीएस प्रीतम कुमार पर आरोप है कि नीट पेपर लीक मामले में परीक्षा से एक दिन पहले जिस गेस्ट हाउस में छात्रों को ठहराया गया था. उसकी बुकिंग प्रीतम कुमार ने की थी. बीजेपी नेता विजय सिन्हा का दावा है कि प्रीतम कुमार ने ही कमरा बुक करने के लिए कहा था. इसके लिए उन्होंने कॉल डिटेल के दस्तावेज भी दिखाए.

कौन हैं तेजस्वी के पीएस प्रीतम कुमार : बता दें कि तेजस्वी यादव के पीएस (निजी सचिव) बिहार के मुंगेर जिले के निवासी हैं. अगस्त 2022 में तेजस्वी यादव का पीएस बनाया गया था. 52 साल के प्रीतम कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 21, 2024, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details