झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: कोडरमा में तेजस्वी यादव की सभा, राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के लिए मांगे वोट - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. साथ ही लोगों से राजद को जीताने की अपील की.

Tejashwi Yadav public meeting in support of RJD candidate in Koderma for Jharkhand assembly elections 2024
कोडरमा में तेजस्वी यादव की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2024, 6:32 PM IST

कोडरमा: राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष यादव ने गुरुवार को कोडरमा विधानसभा सीट के अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद इंदरवा के लोकाई में राजद की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के स्थानीय नेता समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस जनसभा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह राजद विधायक तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. तेजस्वी यादव की इस जनसभा में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी हैं. इसलिए बीजेपी को हराने और एंडी गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए राजद को वोट दें.

कोडरमा में राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के समर्थन में तेजस्वी यादव की सभा (ETV Bharat)

तेजस्वी यादव ने कहा कि खनिज-संपदाओं से परिपूर्ण होने के बावजूद झारखंड काफी पिछड़ा हैं और बीजेपी ने हमेशा झारखंड को लूटने का काम किया हैं. कोडरमा की जनता का आभार जताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह कोडरमा के लोग अपना आशीर्वाद और प्यार उनके पिता लालू यादव को दिया करते थे. उसी तरह कोडरमा की जनता अपना आशीर्वाद और प्यार राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को दें ताकि कोडरमा का विकास हो सके. तेजस्वी यादव को देखने और उनका भाषण सुनने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details