हैदराबाद: भारतीय मीडिया, पत्रकारिता, फिल्म उद्योग की बड़ी हस्ती और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक चेरुकुरी रामोजी राव का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. रामोजी फिल्म सिटी में उनके द्वारा बनवाए गए स्मृति वन में रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के सदस्य, आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
ईनाडु, ईटीवी को आम आदमी की आवाज बनाने वाले, गिनीज बुक ऑफ तेलुगु में नाम दर्ज कराने वाले दिग्गज रामोजी राव आज पंचतत्व में विलीन हो गए. रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव को उनके परिवार के सदस्यों, प्रशंसकों और ईनाडु ग्रुप ऑफ कंपनीज के कर्मचारियों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी. रामोजी राव का पार्थिव शरीर शनिवार को पूरे दिन जनता के दर्शन के लिए रामोजी फिल्म सिटी स्थित कॉरपोरेट ऑफिस में रखा गया था.
रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया. घर पर परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद तेलंगाना सरकार की ओर से पुलिस ने सलामी दी. इसके बाद रामोजीराव के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे वैकुंठ रथ पर स्मृति वन ले जाया गया. परिवार के सदस्यों ने रामोजी राव के पार्थिव शरीर पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जब पार्थिव शरीर घर से बाहर निकला तो परिवार के सदस्य भावुक हो गए और फूट-फूट कर रो पड़े.