नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को देश का आम बजट पेश करेंगी. बजट में लोगों की निगाहें सबसे ज्यादा टैक्स छूट पर रहती हैं. इस बार भी टैक्सपेयर को बजट में टैक्स छूट की उम्मीद है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई देश है, जहां किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है.
इन देशों की जनता सरकार को कोई टैक्स नहीं देती है. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर इन देशों में टैक्स नहीं लगता है तो सरकार चलती कैसे है, तो चलिए अब आपको बताते हैं कि किन देशों में टैक्स नहीं लगता है और वहां की सरकार कैसे चलती हैं.
संयुक्त अरब अमीरात
इन देशों की लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का नाम सबसे पहले आता है. यहां देश में जनता से किसी भी तरह का कोई पर्सनल टैक्स नहीं लिया जाता है. यहां की सरकार इनडायरेक्ट टैक्स जैसे वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) और अन्य शुल्कों पर निर्भर करती है. यूएई की सरकार लोगों से इनकम टैक्स का एक भी रुपया नहीं वसूलती है.
बहरीन
बहरीन में भी जनता से कोई टैक्स नहीं वसूला जाता है. यहां की सरकार भी दुबई की तरह डायरेक्ट टैक्स के बजाय अइनडायरेक्ट टैक्स और अन्य शुल्कों पर निर्भर है. ऐसा माना जाता है कि ये तरीका देश के छोटे कारोबारी और स्टार्टअप्स के लिए बेहद अनुकूल होता है और इससे इकोनॉमी में भी रफ्तार आती है.