दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूरत से महाकुंभ मेला जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर जलगांव के पास पथराव - TRAIN STONES PELTING

सूरत से प्रयागराज जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर जलगांव के पास पथराव किया गया. संयोगवश इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची.

Tapti Ganga Express going from Surat to Maha Kumbh
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर जलगांव के पास पथराव की घटना (ETV Bharat GUJARAT Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2025, 8:40 AM IST

Updated : Jan 13, 2025, 8:58 AM IST

सूरत: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के लिए जा रही ट्रेन पर पथराव होने की खबर सामने आई है. महाराष्ट्र के जलगांव के पास अज्ञात लोगों ने पथराव किया. इस घटना में ट्रेन के बी-6 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया, जिससे यात्रियों में भय का माहौल पैदा हो गया. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस जांच शुरू कर दी.

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव

महाकुंभ के पहले शाही स्नान के लिए उधना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई इस ट्रेन के बी-6 कोच में सूरत के 36 श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे. इनमें 5 बच्चे, 6 बुजुर्ग, 13 महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं. पूरी ट्रेन में प्रयागराज जाने वाले करीब 45 श्रद्धालु सवार थे.

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव की घटना (ETV Bharat GUJARAT Desk)

मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन में तत्काल आरपीएफ की 4 सदस्यीय टीम तैनात कर दी गई. इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. रेलवे पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

रेलवे पुलिस ने जांच शुरू की

अधिकारियों के अनुसार चूंकि यह एक नियमित ट्रेन थी और केवल एक खिड़की का शीशा टूटा था, इसलिए यह कृत्य कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया हो सकता है. ऐसा नहीं माना जा रहा है कि महाकुंभ जाने वाली ट्रेन को विशेष रूप से निशाना बनाया गया. यह ट्रेन सोमवार सुबह प्रयागराज पहुंचेगी. पुलिस जांच के दौरान यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Watch : तमिलनाडु में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, कई कोच को शीशे टूटे - वंदे भारत ट्रेन पर पथराव
Last Updated : Jan 13, 2025, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details