दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टैंक ड्राइवर मनदीप सिंह ने जीती वर्ल्ड मैन बैटल टैंक मैनूओवर्स चैंपियनशिप - Tank driver Mandeep Singh - TANK DRIVER MANDEEP SINGH

Tank Driver Mandeep Singh: टैंक ड्राइवर मनदीप सिंह ने रूस में आयोजित वर्ल्ड मैन बैटल टैंक मैनूओवर्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है. उन्होंने दुनिया भर के प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया.

Tank driver Mandeep Singh
टैंक ड्राइवर मनदीप सिंह (Twitter@@Hardisohi)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 11:50 AM IST

नई दिल्ली:टैंक ड्राइवर मनदीप सिंह ने रूस में आयोजित वर्ल्ड मैन बैटल टैंक मैनूओवर्स चैंपियनशिप जीत ली है. मनदीप सिंह ने बैटल फील्ड में 50 टन की मशीन को इतनी आसानी से चलाया कि देखने वाले हैरान रह गए.

शौर्य चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर हरदीप सिंह सोही ने उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में भारतीय टैंकमैन मनदीप सिंह को टैंक दौड़ाते हुए और नदियों और पुलों को पार करते हुए देखा जा सकता है.

अंतरराष्ट्रीय मंच पर अहम उपलब्धि
मुकाबले में सिंह ने उल्लेखनीय कौशल और सटीकता का प्रदर्शन किया, दुनिया भर के प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया. उनकी यह जीत न केवल भारतीय टैंक क्रू के स्किल को उजागर करती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का भी प्रतीक है.

क्या हैं मुकाबले के नियम?
नियमों के अनुसार चालक दल को विभिन्न बाधाओं से बचते हुए, नदियों और पुलों को पार करते हुए 20 किलोमीटर (12.5 मील) की दूरी तय करनी होती है. इस दौरान चालक को टारगेट पर लगातार गोली चलानी होती है. लक्ष्य चूकने वाले टैंकों को पेनाल्टी लैप मिलता है.

बता दें कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत 2013 में हुई थी. इसमें रूस, कजाकिस्तान, बेलारूस और आर्मेनिया में भाग लिया था. पहली चैंपियनशिप को अलबिनो में आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना को मिली हाइड्रोजन बस, 250-300 किमी का है माइलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details