चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से दर्दनाक घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यहां के कुंद्राथुर में चूहे मारने की दवा हवा में मिल गई, जिससे दो छोटे बच्चों की मौत हो गई. वहीं, इनके माता-पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पता चला है कि घर में चूहे मारने की दवा को रखा गया था. उसके बाद दवा हवा के संपर्क में आई, जिससे यह घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक कुंद्राथुर के 34 साल के निवासी गिरिधरन और उनकी पत्नी पवित्रा अपने दो बच्चों वैष्णवी और साई सुदर्शन के साथ एक फ्लैट में रहते हैं. बुधवार सुबह गिरिधरन, पत्नी पवित्रा और उनके दोनों बच्चों को अचानक चक्कर के साथ उल्टियां शुरू हो गईं. पड़ोसियों को जब इसका पता चला तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
चूहे के पाउडर ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार (ETV Bharat) बच्चों की हुई मौत
अस्पताल ले जाते समय दोनों बच्चों वैष्णवी और साई सुदर्शन की मौत हो गई. जबकि माता-पिता की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत काफी गंभीर है, लेकिन इलाज जारी है.
चूहों ने मचा रखा था नाक में दम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच में पता चला कि परिवार चूहों से बुरी तरह परेशान था. घर के सारे सामान को चूहों ने नुकसान पहुंचा दिया था. घर से चूहों को भगाने के लिए गिरिधरन ने एक पेस्ट कंट्रोल कंपनी से मदद मांगी. कंपनी की तरफ से दो लोग आए और चूहे के जहर को पाउडर के रूप मे रख दिया. हवा में यह पाउडर मिल गया और यह हादसा हो गया. रात में पूरा परिवार कमरे में एसी चलाकर सो रहा था. हवा मे रखे जहर ने असर दिखाना शुरू किया और सब लोग बीमार हो गए. सुबह जैसे ही उठे सभी को चक्कर आने शुरू हो गए और उसके बाद उल्टियां आने लगीं.
इसी अपार्टमेंट में रहता था परिवार (ETV Bharat) पुलिस ने कहा कि पेस्ट कंट्रोल कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है. कुंद्राथुर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कंपनी के एक शख्स दिनाकरन को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि दो लोग फरार हो गए हैं.
पढ़ें:अस्पताल में घुसकर शख्स ने किया अधाधुंध हमला, तीन की मौत, छह अन्य घायल, गिरफ्तार