हरिद्वार:पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को टिकट दिए जाने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ कहा कि यह प्रयोग एक बार किया जा चुका है, लेकिन जनता ने इसे नकार दिया. क्योंकि, जनता साधु संतों को संतों के रूप में देखना चाहती है, राजनीतिज्ञ के रूप में नहीं. वहीं, अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से बरी होने पर चिन्मयानंद ने कहा कि ईर्ष्या करने वालों के हौसले पस्त हो गए. वहीं, अयोध्या के बाद ज्ञानवापी और मथुरा के मामले को मिल बैठ कर निपटाने की नसीहत दी.
साधु संतों को आध्यात्मिक दृष्टि से देखती है हरिद्वार की जनता:किसी संत को हरिद्वार से चुनाव लड़ाने की उठ रही मांग पर स्वामी चिन्मयानंद का कहना है कि ऐसा प्रयोग किया जा चुका है. एक बार संत को पार्लियामेंट के प्रत्याशी के रूप में उतारा गया, लेकिन हरिद्वार की जनता ने स्वीकार नहीं किया. हरिद्वार की जनता साधु संतों को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से ही देखना चाहती है, उन्हें राजनेता के रूप में नहीं देखना चाहती, ऐसा वो मानते हैं.