राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कोटा में एक और कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत, बिहार से आकर JEE की कर रहा था तैयारी

कोटा में कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत हो गई. छात्र बिहार का रहने वाला था और जेईई की तैयारी कर रहा था.

कोटा में कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत
कोटा में कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 8:09 AM IST

कोटा :रविवार को इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र के संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. छात्र अपनी मां के साथ तलवंडी इलाके में रहता था. सूचना मिलने पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक छात्र के चाचा हर्ष कोटा पहुंचे और पोस्टमार्टम को बगैर ही छात्र के शव को लेकर रवाना हो गए. छात्र मूल रूप से बिहार के पटना का निवासी है.

पढ़ें.एक और कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत, यूपी से IIT की तैयारी के लिए आया था कोटा - UP Student Dies In Kota

खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत : पुलिस उप अधीक्षक प्रथम योगेश शर्मा ने बताया कि 18 वर्षीय छात्र अथर्व रंजन अपनी मां के साथ तलवंडी इलाके में एक पीजी में रहता था. वह निजी कोचिंग संस्थान में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी पिछले डेढ़ साल से कर रहा था. घटना के बारे में उसकी मां ने बताया कि वह दोपहर में खाना खाकर सो गया था और शाम को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. अचानक उसके मुंह से झाग भी आने लगा.

योगेश शर्मा ने बताया कि आनन-फानन में महिला बेटे को निजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर उपचार के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट किया. परिजनों ने बताया कि मृतक छात्र के पिता विदेश में रहकर नौकरी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details