झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रांची से अलकायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अब तक 9 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी - AL QAEDA TERRORIST ARRESTED

रांची में अलकायदा के संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. उसे रांची- लोहरदगा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है.

AL QAEDA TERRORIST ARRESTED
ATS और आतंकी की प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 8 hours ago

रांचीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की टीम ने अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी को रांची के चान्हो इलाके से गिरफ्तार किया है. शाहबाज अंसारी दिल्ली स्पेशल सेल के कांड संख्या 301/24 का अभियुक्त है. झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने शाहबाज अंसारी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

रांची - लोहरदगा बार्डर पर स्थित शाहबाज के गांव से हुई गिरफ्तारी

भारत में खिलाफत घोषित करने और गंभीर आतंकी साजिश रचने को लेकर दिल्ली पुलिस ने भारत सरकार की केंद्रीय एजेंसियों और अलग अलग राज्यों की पुलिस की मदद से पिछले साल झारखंड, दिल्ली और राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की थी. झारखंड पुलिस के एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जबकि राजस्थान में ट्रेनिंग ले रहे छह संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया था, जिसमें अधिकांश झारखंड के रहने वाले हैं.

मामले में शाहबाज अंसारी फरार चल रहा था. इसी बीच झारखंड एटीएस और दिल्ली की स्पेशल सेल को यह सूचना मिली कि शाहबाज अंसारी अपने गांव चितरी आया हुआ है, जो रांची लोहरदगा के बॉर्डर पर स्थित है. जानकारी मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डॉ इश्तियाक अहमद
आपको बता दें कि पिछले वर्ष गिरफ्तार संदिग्धों में रांची के एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ इश्तियाक अहमद को मास्टरमाइंड के तौर पर चिन्हित किया गया था. उस दौरान दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. जांच में आए तथ्यों के आधार पर 23 अगस्त 2024 को एटीएस के साथ संयुक्त टीम ने दबिश दी, सबसे पहले हजारीबाग से एटीएस की टीम ने फैजान अहमद को गिरफ्तार किया, उसके बाद दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर रांची के बरियातू जोड़ा तालाब के अल हसन रेसीडेंसी में एटीएस की टीम ने दबिश दी. वहां से एटीएस की टीम ने इश्तियाक को गिरफ्तार किया था.

लोहरदगा में मिला था हथियार, चार संदिग्धों की तलाश थी, जिसमे शाहबाज भी शामिल था

साल 2024 के अगस्त महीने में एटीएस की टीम ने लोहरदगा में कुडू के हेंजला कौवाखाप गांव में छापेमारी की थी. एटीएस की टीम यहां अलताफ उर्फ इल्ताफ की तलाश में पहुंची थी, लेकिन वह घर में नहीं मिला. छापेमारी के क्रम में उसके घर से दो हथियार और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे. इस दौरान शाहबाज के घर पर भी छापेमारी की गई थी लेकिन वह फरार मिला था.

अब तक इनकी हुई है गिरफ्तारी

  • डॉ इश्तियाक अहमद, अल हसन रेसीडेंसी, बरियातू जोड़ा तालाब
  • फैजान अहमद, लोहसिंघना, हजारीबाग
  • मो मोदब्बीर, बलसोकरा, चान्हो, रांची
  • मो रिजवान, चान्हो
  • मुफ्ती रहमतुल्लाह मजहिरी, चटवल, चान्हो
  • मतिउर रहमान, पिपराटोली, चान्हो
  • इलताफ अंसारी, कुडू, हेंजला कौवाखाप, लोहरदगा
  • एनामुल अंसारी, पकोरियो, चान्हों, रांची
  • शाहबाज, पकोरियो, चान्हों, रांची

ABOUT THE AUTHOR

...view details