दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संभल मस्जिद सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- निचली अदालतें कोई एक्शन ना लें - SC ON SAMBHAL JAMA MASJID CASE

SC on Sambhal Jama Masjid Case: कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आपने हाई कोर्ट का रुख क्यों नहीं किया.

SC ON SAMBHAL JAMA MASJID CASE
संभल मस्जिद सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश (ANI)

By Sumit Saxena

Published : Nov 29, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा मामले में निर्देश देते हुए कहा कि निचली कोर्ट इस केस में कोई भी एक्शन ना लें. इसके साथ-साथ कोर्ट ने प्रदेश की योगी सरकार से कहा कि वह जिले में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रयास करे. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने निचली कोर्ट से कहा कि वह इस मुकदमे में आगे ना बढ़े, जब तक कि सर्वे आदेश के खिलाफ मस्जिद समिति द्वारा याचिक सुप्रीम कोर्ट में सूचीबद्ध ना हो जाए. वहीं, कोर्ट ने जिला प्रशासन से भी शांति बनाए रखने को कहा है.

बता दें, संभल जामा मस्जिद मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की बेंच ने की. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता से भी पूछा कि वह सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए. उन्होंने हाई कोर्ट का रुख क्यों नहीं किया. यह याचिका मस्जिद कमेटी की तरफ से दाखिल की गई है. उसने स्थानीय कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. पीठ ने संभल शाही जामा मस्जिद समिति का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी से कहा कि अदालत समझती है कि ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित आदेश पर उनके पास आपत्तियां हो सकती हैं.

इस पर अहमदी ने कहा कि पीठ ने पहले ही ट्रायल कोर्ट का आदेश देख लिया है. तब सीजेआई ने कहा कि कोर्ट इस याचिका को लंबित रखेगा और हम शांति और सद्भाव चाहते हैं और कोई अशांति नहीं चाहते हैं. इस बीच, आप जो भी उपाय उपलब्ध हैं, उसे दाखिल करें और हम इसे लंबित रखेंगे. चीफ जस्टिस ने कहा कि तब तक ट्रायल कोर्ट को कोई और (कार्रवाई) नहीं करना है.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि जिला प्रशासन शांति समिति बनाए और सद्भाव बनाने का प्रयास करे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस तरह के करीब 10 मुकदमें लंबित पड़े हैं, जिनमें से पांच केवल उत्तर प्रदेश से ही हैं. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने पीठ के समक्ष प्रस्तुतियां देने का प्रयास किया है. सीजेआई ने आगे कहा कि हम मामले की मेरिट में नहीं जाना चाहते.

इस पर जैन ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के समक्ष सुनवाई की अगली तारीख 8 जनवरी है. हम नहीं चाहते कि इस बीच कुछ भी हो, बस इतना ही. कुछ भी नहीं होना चाहिए. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज ने अदालत को सूचित किया कि वह जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि वे हर चीज का ध्यान रख रहे हैं और सभी एहतियात बरते जाएंगे. सीजेआई ने कहा कि कृपया सुनिश्चित करें कि शांति और सद्भाव बनाए रखा जाए, और कहा कि हम नहीं चाहते कि कुछ भी हो. नए मध्यस्थता अधिनियम की धारा 43 का भी पालन करें.

पढ़ें:संभल जामा मस्जिद समिति सर्वेक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची, CJI की बेंच कल करेगी मामले की सुनवाई

Last Updated : Nov 29, 2024, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details