नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और मद्रास हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर महादेवन की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनके नामों की सिफारिश किए जाने के एक हफ्ते से भी कम समय में सरकार ने उनके प्रमोशन को मंजूरी दे दी.
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारत के संविधान की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, माननीय राष्ट्रपति, भारत के माननीय चीफ जस्टिस के परामर्श के बाद जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस नियुक्त किया जाता है.
कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से की थी सिफारिश
बता दें कि 11 जुलाई को भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से जस्टिस सिंह और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी. वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में जजों के दो पद रिक्त हैं.