नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को तमिलनाडु के किसान नेता पी अय्याकन्नू की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने का समय बढ़ाने की मांग की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं.
जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एससी शर्मा की पीठ ने पूछा कि याचिकाकर्ता वाराणसी से चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं. याचिकाकर्ता के वकील ने वाराणसी से नामांकन दाखिल करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की और बताया कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 मई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा, 'आप 30 साल से तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में काम कर रहे हैं. फिर आप वाराणसी से क्यों चुनाव लड़ना चाहते हैं... वो भी आखिरी दिन, आप यहां आना चाहते हैं? पीठ ने कहा कि पब्लिसिटी के लिए याचिका दायर की गई है. हालांकि, याचिकाकर्ता के वकील ने जोर देकर कहा कि 14 मई आखिरी तारीख थी.