नई दिल्लीःदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली की सड़कों पर रोड शो के जरिए प्रचार करती दिखेंगी. आम आदमी पार्टी ने उन्हें केजरीवाल की जगह इस चुनाव का चेहरा बनाया है. इसके पीछे की वजह है अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल में होना. रणनीति के तहत सुनीता केजरीवाल पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगी और जेल से मिल रहे संदेश को लोगों तक पहुंचाएंगी.
हालांकि, सुनीता केजरीवाल राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने लगी हैं. वो इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करती नजर आ रहीं हैं. दिल्ली में इस हफ्ते के अंत में रोड शो करेंगी. बता दें कि केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाई जा चुकी है.
इसलिए बनाया गया स्टार प्रचारकःचुनाव के दौरान स्टार प्रचारक उन्हें बनाया जाता है, जो पार्टी का चेहरा होता है. साथ ही, उनमें भीड़ खींचने की क्षमता होती है. सुनीता केजरीवाल भले ही सेलिब्रिटी न हों, लेकिन मौजूदा परिदृश्य में उनके पति केजरीवाल के जेल जाने के बाद सुनीता केजरीवाल की स्पीच से जनता इमोशनली जुड़ रही है. वो आसानी से केजरीवाल का संदेश जनता तक पहुंचा पा रही है. इसके अलावा, आप के केजरीवाल समेत दो और स्टार प्रचार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. ऐसे में, सुनीता केजरीवाल को आगे लाने की मजबूरी भी दिख रही है.
ये भी पढ़ेंः रांची रैली के बाद सुनीता केजरीवाल के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज