दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरविंद केजरीवाल शेर हैं, ये ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रख पाएंगे : सुनीता केजरीवाल - Sunita kejriwal in Maharally

Sunita Kejriwal read Kejriwal message: दिल्ली में आयोजित 'लोकतंत्र बचाओ महारैली' में सुनीता केजरीवाल ने जेल में बंद सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया. इसके साथ उन्होंने छह गारंटियों का भी ऐलान किया.

Sunita kejriwal in Maharally
Sunita kejriwal in Maharally

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 31, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 8:01 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में रामलीला मैदान में आयोजित 'लोकतंत्र बचाओ महारैली' में रविवार को इंडिया गठबंधन के विभिन्न नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पहुंचीं. यह वही रामलीला मैदान है, जहां कभी अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे की अगुवाई में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को धार दी थी. केजरीवाल ने तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. बाद में आम आदमी पार्टी के नाम से राजनीतिक दल बनाया. लगातार तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री शराब नीति में कथित घोटाले के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली में सुनीता केजरीवाल ने जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया. साथ ही 6 गारंटियों का ऐलान भी किया.

सुनीता केजरीवाल ने मंच से बोला, 'मुख्यमंत्री ने जेल से संदेश भेजा है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को जेल में डाल दिया. क्या पीएम ने सही किया? क्या आप मानते हैं केजरीवाल सच्चे देशभक्त और ईमानदार इंसान है? बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जेल में हैं. उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए? केजरीवाल शेर हैं. ये ज्यादा दिन तक उन्हें जेल में नहीं रख पाएंगे. केजरीवाल बहादुरी से देश के लिए लड़ रहे हैं.

केजरीवाल की 6 गारंटी

उन्होंने संदेश आगे पढ़ा, ' मेरे प्यारे भारत वासियों, जेल से आप सब अपने बेटे-भाई का प्रणाम स्वीकर कीजिए. मैं आज आपसे वोट नहीं मांग रहा. आने वाले चुनाव में मैं किसी को हराने या जिताने की बात नहीं कर रहा. मैं 140 करोड़ भारतवासियों को नया भारत बनाने के लिए आमंत्रित करता हूं. भारत महान देश है. हमारी संस्कृति कई हजार वर्ष पुरानी है. भगवान का दिया सब कुछ है भारत में. हमारे लोग अनपढ़, पिछड़े क्यों हैं. गरीब क्यों है. जेल में काफी समय सोचने को मिलता है. रात में भारत मां के लिए सोचता हूं. भारत मां दुखी है. वो दर्द से कराह रही हैं. जब महंगाई की वजह से लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती, तो भारत मां को दुख होता है. जब भारत मां के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती, 75 साल बाद भी लोग इलाज के बिना मर जाते हैं, तो दुख होता है.

वहीं जब कुछ नेता भाषण देते हैं, शान-ओ-शौकत की जिंदगी जीते हैं. ऐसे लोगों से भारत मां को सख्त नफरत है. आइए मिलकर 140 करोड़ लोगों के सपने का भारत बनाते हैं. ऐसा भारत बनाते हैं, जहां हर इंसान को भर पेट खाना मिलेगा. हर हाथ को काम मिलेगा. कोई अनपढ़ नहीं होगा. गरीब-अमीर सभी के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी. देश के हर गांव में शानदार सड़कें होंगी. 24 घंटे बिजली आएगी. यह ऐसा भारत होगा, जहां दुनियाभर के लोग पढ़ने आएंगे. भारत के आध्यात्म को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे. ऐसा भारत बनाएंगे, जहां ऊंच-नीच नहीं होगी, गाली-गलौच नहीं होगी, भाईचारा होगा. 140 करोड़ लोगों को ऐसा भारत बनाने के लिए मैं आह्वान करता हूं. यदि आप इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं, जिम्मेदारी सौंपते हैं, तो ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे.

सुनीता केजरीवाल ने मंच से केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए बोलीं, 'इंडिया गठबंधन के साथियों से पहले ऐलान के लिए सहमति नहीं ली है. जेल में रहते हुए सहमति नहीं ले पाए. उम्मीद करता हूं कि सभी इसका समर्थन करेंगे. ये पैसा कहां से आएगा? इसकी प्लानिंग कर ली है. मैं जेल में स्वस्थ हूं. आपकी दुआएं और आशीर्वाद मिल रहा है. ऊपर वाला साथ है. जल्द आपसे आकर मिलता हूं. अपना आशीर्वाद बनाए रखना. भारत में ये तानाशाही नहीं चलेगी. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

यह भी पढ़ें-गोपाल राय का भाजपा पर हमला, कहा- जेपी नड्डा को ईडी कब भेजेगी नोटिस

यह भी पढ़ें-दिल्ली बीजेपी का आप और कांग्रेस पर निशाना, कहा- दोनों ईडी की भ्रष्टाचार गाथा के एक ही पृष्ठ पर साथ खड़े हैं

Last Updated : Mar 31, 2024, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details