बारामती : एनसीपी अजित पवार गुट ने आखिरकार बारामती लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से उम्मीदवार घोषित किया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके नाम की घोषणा की.
सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार : शिवसेना शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे ने आखिरकार बारामती से चुनाव लड़ने का अपना फैसला वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से चर्चा के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. इसके चलते बारामती में सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच सीधा मुकाबला होगा.
सुप्रिया और सुनेत्रा पवार ने काफी पहले ही बारामती में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था. हालांकि, इन दोनों को पार्टी ने 30 मार्च आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार घोषित कर दिया. इससे बारामती लोकसभा में प्रचार अभियान और भी तेज होने की संभावना है.