अमृतसर : सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को साल 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का पक्ष लेने के लिए गुरुद्वारे में रसोई और वॉशरूम की सफाई की सजा सुनाई है.
सुखबीर सिंह बादल को क्या सजा मिली?
- 3 दिसंबर को वे दरबार साहिब में श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए वॉशरूम की सफाई करेंगे.
- स्वर्ण मंदिर में 1 घंटे लंगर और बर्तन साफ करने की सेवा दी जाएगी.
- जूतों की सफाई सेवा में लगे रहेंगे.
- कीर्तन सरवण की सेवा की जाएगी.
- सुबह 9 से 10 बजे तक दरबार साहिब के बाहर बैठने की सजा दी जाएगी.
- इसके अलावा वे गले में तख्ती लटकाकर सेवा करेंगे.
- व्हीलचेयर पर बैठकर मुख्य द्वार पर एक घंटे की सेवा.
- इसके अलावा डेरा प्रमुख की माफी के लिए विज्ञापन राशि ब्याज सहित खाता शाखा में जमा कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
- प्रबंधक दरबार साहिब उनकी हाजिरी चेक करेंगे. यह सजा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने घोषित की.
सुखबीर बादल ने कौन से 'गुनाह' कबूले?
- राम रहीम के खिलाफ केस वापस लेना
- सुखबीर बादल ने डेरामुखी से माफी मांगी
- बरगाड़ी कांड में सिख युवक की हत्या
- 2012 में पंजाब पुलिस के डीजीपी के तौर पर सुमेध सैनी की नियुक्ति