उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओपी राजभर का टूटा मंच, कई कार्यकर्ता हुए चोटिल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की सार्वजनिक बैठक के दौरान मंच टूट (SBSP stage collapsed in Sitapur) गया. इस कारण उनके पीछे मंच पर खड़े कई पार्टी कार्यकर्ता अचानक नीचे गिर गये और चोटिल हो गये.

Etv Bharat OP Rajbhar Stage Collapsed
Etv Bharat सीतापुर में जनसभा के दौरान ओपी राजभर का टूटा मंच

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 6:02 PM IST

सीतापुर में जनसभा के दौरान ओपी राजभर का टूटा मंच

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की जनसभा (SBSP Public Meeting in Sitapur ) के दौरान मंच टूट गया. इस कारण उनके पीछे मंच पर खड़े कई लोग अचानक नीचे गिर पड़े. बताया जा रहा है कि मंच पर क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच टूटा (OP Rajbhar stage collapsed in Sitapur ) देख चौंक पड़े. जिस समय मंच गिरा था, तब पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के साथ उनके बेटे अरुण राजभर भी मंच पर बैठे हुए थे.

अपनी बयानबाजी व दल-बदल की राजनीति में माहिर पूर्व मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (SBSP President OP Rajbhar ) रविवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. वह जनसभा को सम्बोधित करने के लिए जिस मंच पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठे हुए थे. तभी अचानक उनके पीछे का मंच भर-भराकर ढह गया. कुर्सियों पर पीछे खड़े सभी लोग नीचे जा गिरे, जिससे उनको हल्की-फुल्की चोटे भी आई हैं. इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उस पर तीखे कमेंट भी कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री के मंच टूटने की घटना सीतापुर विधानसभा के हुमायूंपुर गांव की है. यहां शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज के तत्वाधान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष ओम प्रकाश की जनसभा होनी थी. रविवार दोपहर बाद ओमप्रकाश राजभर जनसभा को सम्बोधित करने के लिए पहुंचे और स्वागत की औपचारिकता के बाद वह अपनी सीट पर बैठ गए. अग्रिम पंक्ति में राजभर के साथ उनकी पार्टी के नेता भी आसीन थे. मंच का संचालन कर रहे शख्स ने जनसभा स्थल पर मौजूद लोगों को यह कहते हुए बैठने का अनुरोध किया कि कुर्सियां खाली पड़ी हैं.

संचालक कार्यकर्ताओं में उत्साह भर ही रहे थे कि अचानक राजभर की कुर्सियों के पीछे खड़े लगभग आधा दर्जन लोग पीछे का आधा मंच ढहने से नीचे जा गिरे, जिससे अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में वहां पर मौजूद भीड़ ने मंच ढहने से गिरे कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला. इनमें से कुछ को हल्की चोटें भी आई हैं. विधानसभा चुनाव के बाद ओम प्रकाश राजभर सपा से नाता तोड़कर भाजपा के बगलगीर बन गए थे लेकिन मंत्री बनने की उनकी हसरत अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. मंच ढहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- अब पानी में कीजिए मेट्रो से सफर, केंद्रीय जलमार्ग मंत्रालय ने अयोध्या भेजी वॉटर मेट्रो

Last Updated : Jan 28, 2024, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details