राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ 'नाग' का सफल परीक्षण - ANTI TANK MISSILE NAG MK 2

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक भारत ने अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का परीक्षण किया गया.

'नाग' का सफल परीक्षण
'नाग' का सफल परीक्षण (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 11:33 AM IST

जैसलमेर : देश की पश्चिमी छोर पर बसे राजस्थान के सरहदी जैसलमेर जिले से लगती भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक भारत ने अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का परीक्षण किया. यह परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा. जैसलमेर में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इस मिसाइल के तीन परीक्षण किए गए. इन तीनों परिक्षणों में मिसाइल ने पूरी सटीकता के साथ अपने लक्ष्यों को ध्वस्त किया. इस परीक्षण के दौरान भारतीय सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब यह मिसाइल भारतीय सेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह मिसाइल 230 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से अपने लक्ष्य पर प्रहार करती है, यानी 4 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को 17 से 18 सेकंड में नेस्तनाबूद कर देती है.

300 करोड़ की लागत से तैयार :सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह नाग मिसाइल को डीआरडीओ ने 300 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया है. इसका पहला सफल परीक्षण 1990 में किया गया था. जुलाई 2019 में पोकरण फायरिंग रेंज में भी इसका परीक्षण किया गया था. इसके अलावा 2017, 2018 और 2019 में भी अलग-अलग ट्रायल किए गए, जिनमें हर बार नई तकनीक जोड़ी गई. वहीं, सूत्रों ने बताया कि ये मिसाइल डीआरडीओ के एकीकृत मिसाइल विकास कार्यक्रम का हिस्सा है. यह दुश्मन के टैंकों के खिलाफ भारत की ताकत को कई गुना बढ़ाएगी और सेना को आधुनिक तकनीकों से लैस करेगी.

पढ़ें.भारतीय सेना ने किया रोबोटिक डॉग के साथ अभ्यास, अब देश की सीमाओं पर होंगे तैनात

नाग एमके-2 की खासियत :सूत्रों के मुताबिक नाग एमके-2, भारतीय सेना के लिए एक एडवांस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम है. यह हल्की मिसाइल है, जो हर मौसम में काम करने में सक्षम है. इसका वजन करीब 45 किलो है और यह 6 फीट एक इंच लंबी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है.

फायर एंड फॉरगेट तकनीक :सैन्य सूत्रों ने बताया कि ये मिसाइल 'फायर-एंड-फॉरगेट' तकनीक पर आधारित है, यानी इसे दागने के बाद दोबारा निर्देशित करने की आवश्यकता नहीं होती. नाग मिसाइल हर मौसम में काम करने में सक्षम है और यह दुश्मन के टैंक को सटीकता से नष्ट कर सकती है. इसमें इन्फ्रारेड तकनीक है, जो लॉन्च से पहले लक्ष्य को लॉक करती है और तेजी से उसे नष्ट कर देती है. इसकी मारक क्षमता 4 किलोमीटर तक है. हल्के वजन और अचूक निशाने वाली यह मिसाइल दुश्मन के टैंक और अन्य सैन्य वाहनों को सेकंड्स में नष्ट कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details